Sunday, December 21

उत्तर प्रदेश

आजमगढ़। रोटरी क्लब के स्वास्थ्य शिविर का 97 मरीजों ने उठाया लाभ

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
आजमगढ़। रोटरी क्लब के स्वास्थ्य शिविर का 97 मरीजों ने उठाया लाभ उपेन्द्र कुमार पांडेय  आजमगढ़।स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को हर्रा की चुंगी स्थित नेत्र मंदिर के प्रांगण में रोटरी क्लब अध्यक्ष श्रेय अग्रवाल की पूरी टीम के सहयोग से मेदांता ने निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया। कैंप में मेदांता हॉस्पिटल से आए सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हिमांशु शेखर पाण्डेय ने आए हुए मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। इस कैंप में अस्थमा, न्यूट्रिशन डिजीज और शुगर, बीपी के मरीज ज्यादातर देखने को मिले। जिसमें मेदांता की टीम रजत पाण्डेय, ऋषभ पाण्डेय, निशा सिस्टर, सुदामा के द्वारा मरीजों की शुगर, ईसीजी, बीएमडी, हार्ट रेट और Spo2 की जांचे बिल्कुल मुफ्त की गई। रोटरी क्लब अध्यक्ष श्रेय ने बताया कि इस कैंप में कुल 97 मरीजों का निःशुल्क परामर्श दिया गया। कैंप में शुगर और बीपी के ऐसे छिपे हुए मरीज देखने को मिले ज...

शाहजहांपुर।सहयोग संस्था ने राजकीय बाल गृह में केक काटकर फल वितरण करते हुए बाटे स्वेटर 

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
सहयोग संस्था ने राजकीय बाल गृह में केक काटकर फल वितरण करते हुए बाटे स्वेटर  शाहजहांपुर ।योगेंद्र यादव  जनपद की समाजसेवी संस्था सहयोग के पदाधिकारियो ने राजकीय बाल सुधार गृह में पहुंचकर सभी बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और सभी बच्चों को सर्दी से बचने के लिए स्वेटर प्रदान किये व फलों का वितरण किया । इस मौके पर संस्था की डायरेक्टर तराना जमाल व शालू यादव ने बताया कि हमारी संस्था की ओर से जनपद शाहजहांपुर की शान उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी का जन्मदिन पूरे सप्ताह के लिए मनाया जा रहा है ,जिसके क्रम में ही आज राजकीय बाल ग्रह में केक काटा गया , ब फल वितरित किए गए और स्वेटर बा ट्रैक सूट की व्यवस्था फरहत अंजुम और शहजाद उल हक की ओर से की गई , राजकीय बाल ग्रह में पहुंचने पर सभी पदाधिकारियो को बाल ग्रह के अधीक्षक राम विनय ने धन्यवाद दिया । संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता व उप...

जौनपुर।रामनगर निषाद बस्ती में दर्दनाक हादसा, जंगला गिरने से तीन वर्षीय मासूम की मौत।

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
रामनगर निषाद बस्ती में दर्दनाक हादसा, जंगला गिरने से तीन वर्षीय मासूम की मौत। जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के गांव रामनगर निषाद बस्ती में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसमें तीन वर्षीय मासूम की जान चली गई। राजू निषाद का बेटा आदर्श निषाद अपने घर के पास बन रहे निर्माणाधीन मकान के पास खेल रहा था। वहीं पास में लोहे का जंगला रखा हुआ था। खेल-खेल में मासूम उसी जंगले के सहारे खड़ा हुआ कि अचानक भारी जंगला उसके ऊपर गिर पड़ा। जंगला गिरने से आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और आसपास के लोग तुरंत उसे उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मासूम की मौत की खबर फैलते ही पूरे रामनगर गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और निर्माणाधीन स्थल पर सुरक्षा के प्रति लापरव...

आज़मगढ़ का लाल डॉ. मोहम्मद फैसल दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में शामिल

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
आज़मगढ़ का लाल डॉ. मोहम्मद फैसल दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में शामिल उपेन्द्र कुमार पांडेय  आजमगढ़।आज़मगढ़ का नाम रोशन करते हुए जिले के पहाड़पुर निवासी प्रोफेसर (डॉ.) मोहम्मद फैसल को दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। यह प्रतिष्ठित वैश्विक सूची स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (अमेरिका) द्वारा तैयार की जाती है। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान उन वैज्ञानिकों को दिया जाता है जिनके शोध कार्यों का विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है। प्रो. फैसल वर्तमान में किंग सऊद यूनिवर्सिटी, सऊदी अरब के वनस्पति एवं सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में अध्यापन और शोध कार्य से जुड़े हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा शिब्ली नेशनल इंटर कालेज आज़मगढ़ से तथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) से बॉटनी (प्लांट टिश्यू कल्चर एवं बायोटेक्नोलॉजी) में पीएच.डी. की और स्पेन तथा दक्षिण कोरिया में पोस्ट-डॉक्ट...

बलिया।विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाने में बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है एकीकृत ‘ संपूर्ण` प्रशिक्षण :BSA मनीष सिंह

उत्तर प्रदेश, बलिया
विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाने में बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है एकीकृत ' संपूर्ण` प्रशिक्षण :BSA मनीष सिंह  संजीव सिंह बलिया।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों के क्षमता संवर्धन के दृष्टि से महत्वपूर्ण विषयों तथा बिंदुओं के प्रभावी उपयोग के दृष्टिगत गतिमान प्रशिक्षण एकीकृत " संपूर्ण " मील का पत्थर साबित होगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के 12 वें बैच के समापन पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए संस्थान के प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक मनीष कुमार सिंह ने उक्त बातें कही। उन्होंने अपने उद्बोधन में आगे बताया कि संपूर्ण मॉड्यूल पर आधारित इस प्रशिक्षण में विभिन्न सत्रों के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय प...

बदायूँ।बिसौली कोतवाली प्रांगण में भगवान को विग्रहों की स्थापना

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
बिसौली कोतवाली प्रांगण में भगवान को विग्रहों की स्थापना सिद्धपीठ श्रीबल्देवधाम बालाजी दरबार के पूज्य आचार्य श्री ललितेश्वरानंद जी महाराज‌ रहे उपस्थित  पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों ने मिलकर निकाली भगवान की शोभायात्रा। बदायूँ/बिसौली(आशुतोष शर्मा)।आज जनपद बदायूं के कोतवाली बिसौली के प्रांगण में बने मंदिर में मूर्तियों की बिधिवत पूजा अर्चना के बाद स्थापना की गई। पुलिस परिवार के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अन्य भक्तों के साथ मिलकर शिव परिवार, राधा-कृष्ण, भगवान श्रीराम दरबार एवं संकट मोचक श्री हनुमानजी महाराज के विग्रहों की स्थापना का की। यह दिव्य एवं अलौकिक अनुष्ठान बेहद भक्ति-भाव के साथ सम्पन्न हुआ। गोरीशंकर देवालय में यह महापर्व नरवर के आचार्य अरुण शास्त्री (निवासी रूदायन) एवं आचार्य सुधाकर शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न कराया गया। इस पावन व दिव्य अवसर पर गुदनी खौंसारा स...

जौनपुर।सरदार पटेल जयंती पर आठ किलोमीटर की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब।

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
सरदार पटेल जयंती पर आठ किलोमीटर की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब। महराजगंज (जौनपुर) । सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा गांधी नगर से शुरू होकर महराजगंज तक आठ किलोमीटर तक चली। यात्रा में स्कूली बच्चे, सरकारी विभागों के कर्मचारी, ग्राम प्रधान, सचिव, बीडीसी सदस्य और भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। डीजे और गाजे-बाजे के साथ निकली इस पदयात्रा का रास्तेभर कई जगह लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने कहा कि हमारे देश का इतिहास महापुरुषों की वीरता और संघर्षों से भरा हुआ है। सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित यह पदयात्रा लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश देती है। पदयात्रा के दौरान नाथ निकेतन, दुगौली और महराजगंज तिराहे पर लोगो...

शाहजहाँपुर |मुमुक्षु क्रिकेट लीग के तीसरे मुकाबले में आर्ट-11 की टीम ने दर्ज की जीत प्लेग्राउंड रहा रोमांच से परिपूर्ण

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
 मुमुक्षु क्रिकेट लीग के तीसरे मुकाबले में आर्ट-11 की टीम ने दर्ज की जीत प्लेग्राउंड रहा रोमांच से परिपूर्ण शाहजहाँपुर |योगेद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में तीसरे दिन खेल का रोमांच चरम पर रहा। दिलचस्प बात यह थी कि तीसरा मैच कॉलेज की ही दो टीमों साइंस-11 तथा आर्ट-11 के मध्य खेला गया। कड़े मुकाबले ने दर्शकों की धड़कनें मानो थाम कर रख दीं। मैच का टॉस आर्ट-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच के दौरान दोनों टीमों के मध्य कड़ा मुकाबला देखने को मिला। आर्ट-11 टीम ने 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। दबाव में आई साइंस-11 की टीम ने भी जवाबी पारी में कड़ी मशक्कत करते हुए बेहतरीन तकनीक व खेल प्रबंधन का परिचय दिया, लेकिन यह टीम 7 विकेट के नुकसान पर महज 190 रन ही बना सकी। लिहाजा जीत का दर्जा आर्ट-11 के नाम रहा। खेल...

जौनपुर : विश्वविद्यालयों की दिशा और दशा में हुआ गुणात्मक बदलावः डॉ. रसिकेश

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
 विश्वविद्यालयों की दिशा और दशा में हुआ गुणात्मक बदलावः डॉ. रसिकेश एच.आर.डी. विभाग मनाया गया राज्यपाल का जन्मदिन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एच.आर.डी. विभाग में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. रसिकेश ने किया। उन्होंने अध्यक्षीय उद्बोधन में राज्यपाल के व्यक्तित्व, कृतित्व और उनकी पुस्तक “चुनौतियां मुझे पसंद हैं” का उल्लेख करते हुए कहा कि किस प्रकार उन्होंने उच्च शिक्षा में अनेक नवाचार लागू कर विश्वविद्यालयों की दिशा और दशा में गुणात्मक परिवर्तन किया है। मुख्य वक्ता श्रेया सिंह ने राज्यपाल के जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 21 नवम्बर 1941 को गुजरात के मेहसाणा जिले में जन्मी श्रीमती आनंदी बेन पटेल आज महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत और सशक्त रोल मॉडल हैं। उनके संवेदनशील प्र...

जौनपुर | जनपद की पुलिस ने मुकदमों में बांछित रोपियों को गिरफ्तार  कर जेल |

उत्तर प्रदेश, जौनपुर
जौनपुर | जनपद की पुलिस ने मुकदमों में बांछित रोपियों को गिरफ्तार  कर जेल | जौनपुर । जिले में दो अलग-अलग मामलों में खुटहन और सिकरारा थाना पुलिस ने वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है। दोनों ही मामलों में आरोपी युवकों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे और पुलिस उनकी तलाश काफी समय से कर रही थी। पहले मामले में खुटहन थाना क्षेत्र में 19 नवंबर की रात सौरैइया गांव के रवि किशन उपाध्याय की बर्थ डे कार्यक्रम से लौटते समय पिटाई कर दी गई थी। घटना काजी शाहपुर मोड़ स्थित शिव मंदिर के पास हुई, जहां इमामपुर निवासी 18 वर्षीय युवक विमल कुमार अपने पांच साथियों के साथ पहुंचा और रवि किशन को मारपीट कर घायल कर दिया। पिटाई में उसका हाथ भी टूट गया था। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की और 21 नवंबर को उपनिरीक्षक प्रेमशंकर सिंह की टीम ने विमल कुमार को पिलकिछा चौराहे से ...