सहरसा (बिहार) ।अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह सेवानिवृत्त शिक्षक की गोली मार की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह सेवानिवृत्त शिक्षक की गोली मार की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
सहरसा।जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर कोसी दियारा क्षेत्र के साम्हरखुर्द गांव में मंगलवार की देर शाम बेखौफ हथियार बंद बाइक सवार अपराधियों ने साम्हरखुर्द पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह सेवानिवृत्त शिक्षक 62 वर्षीय विजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि जब वे अपने खलिहान में मक्का की फसल की तैयारी करवाने गए थे। इसी बीच बेखौफ बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने तीन गोली मार दी। गोली लगने से विजय सिंह उर्फ विरेंद्र कुमार सिंह मौके पर ही गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हल्ला होने पर अपराधी भाग गया,वही परिजन व स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल खगड़िया अस्पताल ले जाया जा रहा था...









