दियारा में निकली मतदाता जागरूकता रैली
शिक्षकों–छात्रों ने कहा: पहले मतदान, तब जलपान
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर दियारा में बुधवार को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला पदाधिकारी दीपेश कुमार के निर्देश पर संकुल समन्वयक सह प्रखंड अध्यक्ष, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में शिक्षक–शिक्षिका, छात्र–छात्राएं और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए।
नारे लगाकर लोगों को किया जागरूक…...
रैली में प्रतिभागियों ने आवाज बुलंद करते हुए ककह पहले मतदान, तब जलपान,एक वोट से होती है जीत–हार, कभी न करें अपना वोट बेकार।
रैली गांव-गांव घूमी और लोगों को अपने मत का महत्व समझाया गया।
बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं से की अपील। शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा की
आप सभी 6 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर एक-एक वोट जरूर दें। मतदान के बाद ही जलपान करें। एक वोट से भी जीत-हार तय होती है, इसलिए अपना वोट कभी बेकार न जाने दें।
छात्रों ने नुक्कड़ नाटक कर बढ़ाई जागरूकता..
रैली के बाद छात्रों–छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। नाटक के जरिए मतदान न करने से होने वाले नुकसान और मतदान के महत्व को सरल भाषा में समझाया गया।कार्यक्रम में शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम के साथ प्रधानाध्यापक शिव कुमार, जय कुमार, शंभू शुभम, कंचन कुमारी, राजेश कुमार, अरुणा कुमारी, भारती कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सरिता कुमारी, सुप्रभा कुमारी, अजीत कुमार, नवनीत कुमार, परमानंद कुमार, गोविंद कुमार, किरण सिन्हा, प्रमोद गुरुदेव, शंकर सहित कई शिक्षक और ग्रामीण उपस्थित थे।

