प्रथम चरण का मतदान कल: सिमरी बख्तियारपुर तैयार नदी पार कर मतदान केंद्रों तक पहुंचे मतदान दल
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत गुरुवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बार क्षेत्र के 3 लाख 36 हजार 625 मतदाता 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए 410 मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।
नदी पार कर मतदान केंद्रों तक पहुंचे दल, तटबंध के अंदर भेजे गए कर्मी
प्रथम चरण के मतदान से ठीक पहले बुधवार को प्रशासनिक तैयारियां चरम पर नजर आईं। सलखुआ प्रखंड के चानन शिशवा घाट से नाव के जरिए मतदान कर्मियों, पीसीसी पार्टी के सदस्यों और सुरक्षाकर्मियों को तटबंध के भीतर स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।
नदी पार करने की पूरी प्रक्रिया बेहद सतर्कता के साथ की गई।
सभी नावों में जीपीएस ट्रैकर लगाए गए थे ताकि हर गतिविधि की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सके।
नदी पार कर रहे मतदान दलों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से विशेष कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया।
सलखुआ सीओ पुष्पांजलि कुमारी ने लिया तैयारी का जायजा
नाव से रवाना होने से पहले सलखुआ की सीओ पुष्पांजलि कुमारी स्वयं घाट पर मौजूद रहीं। उन्होंने मतदान दलों की उपस्थिति, आवश्यक सामग्री, नावों की सुरक्षा व्यवस्था और नदी के जलस्तर की स्थिति का निरीक्षण किया। सीओ ने नाविकों व सुरक्षाकर्मियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा—
“प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है। हमारा लक्ष्य है कि हर मतदाता सुरक्षित माहौल में मतदान कर सके।”
मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट
प्रशासन ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मतदान केंद्रों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी या अव्यवस्था न हो। दियारा क्षेत्रों के बूथों पर अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है। नाव मार्ग वाले इलाकों में लगातार संपर्क बनाए रखने को कहा गया है।

