विधायक ने स्लुईस गेट का किया निरीक्षण, जलकुंभी जमा रहने से जल निकासी धीमी, धान की फसल को हो रहा नुकसान
विधायक ने स्लुईस गेट का किया निरीक्षण, जलकुंभी जमा रहने से जल निकासी धीमी, धान की फसल को हो रहा नुकसान
सहरसा।जिले के सलखुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित पूर्वी कोसी तटबंध पर बने स्लूईस गेट पर जलकुंभी का जमाव होने से जल निकासी धीमी, निचले इलाके में जलजमाव से धान की फसल हो रहा चौपट। स्लूईस गेट से जल निकासी धीमी की सूचना पर सिमरी बख्तियारपुर विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने शुक्रवार की शाम स्थल निरीक्षण कर विभाग को जलकुंभी साफ करवाने की दिशा निर्देश दिए। स्लूईस गेट पर जलकुंभी का जमाव होने से सलखुआ, सिमरी बख्तियारपुर समेत अन्य क्षेत्र धान की फसल बर्बाद हो रहा है।स्लूईस गेट से जलकुंभी साफ होने पर फसल बर्बाद होने से बचेगी।
सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में बरसात व बाढ़ के बाद सिपेज के पानी से परेशान किसानों के लाखों हेक्टेयर में लगी धान की फसल को बचाने के लिए विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने सलखुआ प्रखंड के पूर...









