Friday, December 19

अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी और पुत्र  गंभीर रूप से घायल 

अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी और पुत्र  गंभीर रूप से घायल 

सहरसा।  जिले के सिमरी बख्तियारपुर – फनगो हॉल्ट स्टेट हाईवे 95 के कोपरिया पैट्रोल पंप व गैस एजेन्सी के समीप हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के एक की मौत हो गई। और एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।

तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो – बाइक के जोरदार टक्कर में बाइक सवार पति की मौत, पत्नी व पुत्र गंभीर स्थिति में भर्ती। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सलखुआ थाना के कोपरिया गांव के समीप पेट्रोल पंप व भारत गैस एजेन्सी के आसपास एक स्कॉर्पियों ने बाइक पर धमारा जा रहे पति, पत्नी और उनके पुत्र को टक्कर मार दी।

हादसे में पति की मौत हो गया, पत्नी व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में सलखुआ थाना के मोबारकपुर पंचायत के वार्ड 8 मोबारकपुर निवासी 35 वर्षीय गौतम कुमार राम अपनी पत्नी वार्ड सदस्या 30 वर्षीय रेणु देवी एवं 12 वर्षीय पुत्र दीपेश कुमार के साथ गुरूवार की शाम अपने ससुराल धमारा जा रहे थे। अचानक कोपरिया पैट्रोल पंप के समीप विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो नंबर बीआर 46 आर 9479 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद स्कॉर्पियो चालक अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर 112 पुलिस व एम्बुलेंस ने घटना स्थल पर पहुंच घायल पति, पत्नी व पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलखुआ में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। सहरसा सदर अस्पताल में बाइक चालक 35 वर्षीय गौतम कुमार राम को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वही घायल रेणु देवी व दीपेश कुमार इलाजरत है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है, परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है। वही घटना की सूचना पर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो व बाइक को जप्त कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के परिजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वही शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *