Tuesday, December 16

युवाओं ने केक काटकर मनाया अनुमंडल स्थापना दिवस

युवाओं ने केक काटकर मनाया अनुमंडल स्थापना दिवस

सहरसा। जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल का 32 वां अनुमंडलीय स्थापना दिवस रविवार को युवाओं के द्वारा केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।

अनुमंडल स्थापना दिवस को लेकर सिमरी बख्तियारपुर नगर व प्रखंड व जिला के राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा पुराने अनुमंडल कार्यालय स्थित शिलापट्ट स्थल पर पहुंच कर महादलित परिवार के बच्चों के द्वारा केक काटवा कर स्थापना दिवस मनाया गया। एवं बच्चों के बीच केक बांटा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नेता आकाश भगत ने करते हुए कहा कि 22 सितंबर 1992 को आदरणीय पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा सिमरी बख्तियारपुर को 192 वां अनुमंडल सिमरी बख्तियारपुर का उद्घाटन किया गया था। तत्पश्चात सिमरी बख्तियारपुर का विकास हुआ है। इसलिए हमसभी आज अपने स्तर से अनुमंडल स्थापना दिवस केक काट कर मना रहे। राजद जिला उपाध्यक्ष हेलाल अशरफ ने कहा कि आज दुर्भाग्य है, कि हम सभी के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जी का नाम भी शिलापट्ट से मिटने के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने अनुमंडल प्रशासन से मांग की है कि इस शिलापट्ट को नया अनुमंडल कार्यालय परिसर के मुख्य स्थान पर लगाया जाए। ताकि यह ऐतिहासिक शिलापट्ट सदैव जीवंत रहे। मौके पर राजद के नेता बरकत अली, कम्युनिस्ट पार्टी के राजकुमार चौधरी, राजद के एनके यादव, छात्र प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, सतीश सिंह, ब्रजेश कुमार सहित अन्य लोगों ने मौके पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *