Thursday, December 18

पैक्स चुनाव के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसपी

पैक्स चुनाव के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसपी

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

पैक्स चुनाव के चौथे चरण में सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ में होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक हिमांशु बख्तियारपुर थाना पहुंचे। जहां उन्होंने थानाध्यक्ष कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अनीषा सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, बीडीओ जयकिशन, सीओ शुभम वर्मा और थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान के साथ एक दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु समीक्षा बैठक किया। इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारी को चुनाव से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण रूप से चुनाव पूरा कराने को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बूथ पर किसी भी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बूथ पर चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने निर्देश दिया कि वैसे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करें। एसपी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए सभी बूथों पर पर्याप्त बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *