Thursday, December 18

आशिक के प्यार में अंधी एक मां की क्रूरता हुई कैमरे में कैद पोल खुलने के डर मासूम को छत से फेंककर मार दिया

आशिक के प्यार में अंधी एक मां की क्रूरता हुई कैमरे में कैद पोल खुलने के डर मासूम को छत से फेंककर मार दिया

मुजीब खान

बरेली / एक कहावत है कि ” पूत कपूत सुने बहुतेरे माता कभी न सुनी कुमाता ” इस कहावत को गलत साबित कर दिए बरेली की क्रूर मां ने जिसने अपने आशिक के प्यार में अंधी होकर अपनी ही मासूम को छत से फेंककर मौत के घाट उतार दिया जिसकी फुटेज पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई आशिक से मिलते हुए बच्ची ने देख लिया था और पिता के सामने पोल खोलने की बात कह रही थी इस लिए उसने अपनी पोल न खुलने के डर से बच्ची को ही मौत के घाट उतार दिया मासूम बच्ची के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया ।

जनपद के थाना सीबीगंज के गांव वीरपुर कासिमपुर की अनम ने ऐसा उदाहरण पेश किया जो शायद ही कहीं और मिले। ढाई साल की बच्ची की मासूम शरारत पर वह इस कदर भड़की कि उसे घर की छत से नीचे फेंककर मार डाला। पांच दिन बाद यह राज तब खुला जब पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे से उसके बच्ची को छत से नीचे फेंकने की फुटेज निकली। पति मुर्शीद की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने अनम को गिरफ्तार कर लिया है।

परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में वेल्डर की नौकरी करने वाले मुर्शीद के मुताबिक उनके तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा पांच साल का है, ढाई साल की बेटी अमन नूर और बेटा अल्फराज जुड़वां हुए थे। 21 नवंबर की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह फैक्ट्री में थे। इसी बीच उनकी पत्नी अनम ने अमन नूर को छत से नीचे फेंक दिया। बेटी को चोट लगने की सूचना पर वह घर लौटे अनम के साथ अमन को अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घर आकर उन्होंने अमन का शव दफन कर दिया। अगले ही दिन अनम अपने मायके चली गई। दो दिन पहले पड़ोस के एक बच्चे से उन्हें पता चला कि उनकी बेटी छत से गिरी नहीं थी बल्कि उनकी पत्नी ने उसे नीचे फेंका था। इसके बाद उन्होंने पड़ोस के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो उसमें अनम बच्ची को छत से नीचे फेंकती हुई दिखाई दी तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फुटेज चेक की, फिर अनम को गिरफ्तार कर लिया। मुर्शीद की ओर से उसके खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *