Wednesday, December 17

दुधमुंही बच्ची को कड़ाके की ठंड में घास पर लिटा कर रोता बिलखता छोड़ कर चली गई एक मां 

दुधमुंही बच्ची को कड़ाके की ठंड में घास पर लिटा कर रोता बिलखता छोड़ कर चली गई एक मां 

मुजीब खान

बरेली / मां की ममता को कलंकित करने वाला एक मामला उस समय देखने को मिला जब एक मां अपनी दुधमुंही बच्ची को घास पर लिटा कर रोता बिलखता छोड़ कर चली गई बाद में पहुंची पुलिस ने बच्ची को शिनाख्त करके उसके पिता के सुपुर्द कर दिया बताया जा रहा है कि बच्ची की मानसिक रूप से बीमार रहती है ।

 मामला जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के बुखारा रोड के लाइन पार मठिया नई बस्ती का है जहां के निवासी जानकी प्रसाद अपनी पत्नी कृष्णा देवी के साथ रहता है जिसने आज से करीब 20 दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन कल कृष्णा देवी अपनी बच्ची को घर से लेकर निकल गई और बच्ची को एक मैदान में घास पर डाल कर घर चली आई बच्ची के रोने के आवाज सुनकर लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिसपर पुलिस ने छानबीन करके पता किया कि बच्ची जानकी प्रसाद की है पुलिस ने उसे बुलाकर बच्ची को उसके सुपुर्द किया जानकी प्रसाद ने बताया कि उसकी पत्नी कृष्णा देवी मानसिक रूप से बीमार है जिसका इलाज चल रहा है आज वह घर पर नहीं था तभी उसने बच्ची को बाहर ले जाकर छोड़ दिया फिलहाल पुलिस ने हिदायत देते हुए बच्ची को जानकी प्रसाद के सुपुर्द कर दिया। हालांकि ठंड में पड़े रहने की वजह से बच्चे की हालत खराब हो गई और पिता ने उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उधर देर शाम पत्नी भी घर वापस लौट कर चली आई। फरीदपुर थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि बच्ची की मां का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। बच्ची को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *