
आजमगढ़।संविधान दिवस पर अपर आयुक्त-प्रशासन ने दिलाया एकता, अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने का संकल्प
आज़मगढ़ ।शासन द्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत किये जाने की तिथि 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मण्डलायुक्त कार्यालय में मंगलवार को संविधान दिवस का आयोजन किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर अपर आयुक्त-प्रशासन, शमशाद हुसैन ने मण्डलायुक्त कार्यालय के सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने का संकल्प दिलाया।
अपर आयुक्त श्री हुसैन ने संविधान उद्देशिका का सामूहिक रूप से पाठन कराते हुए भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा देश के समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए दृढ़ संकल्पित होने की भी शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकीय अधिवक्ता अजीत सिंह सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

