
सड़क तोड़ कर पशु शेड बना आवाजाही अवरूद्ध करने के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध – प्रदर्शन
सहरसा।जिले के सलखुआ प्रखंड के हरेवा पंचायत के वार्ड नंबर 6 गौसपुर गांव में कुछ दबंगों के द्वारा सरकारी सड़क तोड़ कर पशु सेड बना आवाजाही अवरूद्ध करने को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।
मामले को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर व निशान युक्त आवेदन सलखुआ अंचलाधिकारी, सलखुआ थानाध्यक्ष समेत उच्च पदाधिकारी को आवेदन प्रेषित कर उचित कार्यवाही की मांग की है। आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि गौसपुर गांव के ही गांव के ही शिव सिंह पासवान, मोहन सिंह पासवान समेत अन्य ने सार्वजनिक सड़क तोड़ कर पशु सेड बना दिया और बगल में गढ़ा भी खोद दिया है। इतना ही नहीं सड़क किनारे पोखर बना दिया है। उक्त पोखर में बराबर पानी भरते रहता है। जिससे आसपास के बच्चों को डूबने का आशंका लगी रहती है। इतना ही नहीं कई बार उच्च पदाधिकारी से उक्त मामले को लेकर आवेदन प्रेषित कर चुके हैं, फिर भी कार्रवाई नहीं हो पाया है। सार्वजनिक सड़क को तोडकर पशु शेड बना दिया, एवं सड़क तोडकर गढ्ढा कर देने, एवं गढ़े में अधिक पानी भर देने से ग्रामीणों को अवागमन बाधित हो गया है। जब हम लोग पशु शेड हटाने एवं पोखर में पानी देने से मना करते है, तो उक्त्त लोगों के द्वारा दबंगई दिखाता है। जबकि गढ्ढा बीच गाव में कर दिया है। एवं गढे के बगल में आगनबाड़ी केन्द्र का संचालन होता है। पीड़ित ग्रामीणों ने उक्त समस्या का सामाधान करवाने की मांग की है। दिए आवेदन में शशिभूषण कुमार, रमण कुमार, राजकुमार पासवान, बेचन पासवान, फुलेन्द्र पासवान, कैलाश पासवान, मनीष पासवान, रविन्द्र पासवान समेत अन्य ने हस्ताक्षर व निशान युक्त आवेदनजिला पदाधिकारी, पुलिस आरक्षी अधिक्षक,अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सीओ सलखुआ, थानाध्यक्ष सलखुआ समेत अन्य को प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है।

