Friday, December 19

जिम सेंटर में भजन और कव्वली बजाने को लेकर दो पक्षों हुई मारपीट।

 जिम सेंटर में भजन और कव्वली बजाने को लेकर दो पक्षों हुई मारपीट।

बदायूं ।जिम सेंटर में भजन और कव्वली बजाने को लेकर दो पक्षों में पहले कहा हुई । कुछ समय बाद कस्बे के चौराहे पर जमकर मारपीट हुई ।मारपीट का विडियो भी वायरल हुआ है ।थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । थाना पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दस लोगों के खिलाफ नामजद तथा एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।

जिले के कस्बा बिनावर में एक जिम सेंटर में कस्बे के अलावा आसपास के गांवों के युवा जिम करने आते हैं।वहीं शनिवार शाम भी कुछ युवा जिम करने आए थे। जिम करने के दौरान सेंटर पर म्यूजिक चल रहा था । वहीं कुछ लोगों के म्यूजिक पर भजन बजाने को कहा वहीं कुछ लोगों ने कव्वाली बजाने को कहा जिसको लेकर कहासुनी होने लगी।वहीं जिम सेंटर में मौजूद युवाओं ने मामला शांत करा दिया। जिसके बाद युवा जिम से बाहर निकलकर आए और कस्बे के मुख्य चौराहे पर मारपीट करने लगे । वहीं चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल हो गया । मारपीट के दौरान एक पक्ष का अमन पुत्र अले हसन और दूसरे पक्ष के विवेक ठाकुर, प्रांजल गुप्ता, निखिल पुत्र अवधेश सिंह राठौर घायल हो गए। शोर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं दोनों पक्ष के पांच युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। वहीं निखिल के पिता अवधेश सिंह राठौर ने तहरीर देकर आरोपियों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का भी आरोप लगाया।वहीं थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर अमन, अनाब, इरशाद, फैसल, रवि, सोहेल, करीम, शानू, कमर, करामत व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *