Friday, December 19

अज्ञात वाहन की टक्कर से मामा की मौत भांजा घायल 

अज्ञात वाहन की टक्कर से मामा की मौत भांजा घायल 

बदायूं/म्याऊं। अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को टक्कर मार दी । जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।

 शनिवार की रात लगभग दो बजे म्याऊं हजरतपुर मार्ग पर जय जवान जय किसान गोल्ड स्टोर के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाईक पर सवार, थाना उसहैत क्षेत्र के गांव बरैनिया निवासी विपिन (22) पुत्र रामौतार की मौत हो गई।वहीं साथ में ही बैठा 18 वर्षीय मृतक का भांजा हैप्पी पुत्र दिनेश निवासी बरहाई फर्रुखाबाद गम्भीर रूप से घायल हो गया। सुबह लगभग चार बजे कस्बा लोग टहलने गए, तब लोगों ने दोनों रोड पड़ा देख कर पुलिस एवं एंबुलेंस को फोन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा। और मृतक के शव को शील पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बतादे कि उसहैत थाना क्षेत्र के बरैनिया निवासी विपिन एवं बरहाई फर्रुखाबाद निवासी हैप्पी दिल्ली किसी जगह प्राइवेट नौकरी करते थे। जहां दिल्ली से बाईक से विपिन अपनी ससुराल भांजे को लेकर हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव कलेक्टरगंज जा रहे थे। जहां म्याऊं – हजरतपुर मार्ग पर थाना अलापुर क्षेत्र की म्याऊं पुलिस चौकी क्षेत्र जय जवान जय किसान गोल्ड स्टोर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही विपिन की मौत हो गई एवं हैप्पी गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी, मृतक के कोई संतान नहीं है। मृतक दो भाई थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *