
सलखुआ में नामांकन के दुसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए विभिन्न पंचायत से 19 उम्मीदवारों ने किया नामांकन पर्चा दाखिल
सहरसा। जिले के सलखुआ प्रखंड कार्यालय के सभागार में पैक्स चुनाव के मद्देनजर नामांकन के दुसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिए 19 एवं सदस्य पद के लिए 67 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मधु कुमारी ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिए 19 एवं सदस्य पद के लिए 67 प्रतियाशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। चौथे चरण में एक दिसम्बर को होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन सलखुआ प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष व सदस्य पद हेतु 86 प्रतियाशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सलखुआ पंचायत से रतिलाल यादव, मोबारकपुर से निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार, गोरदह पंचायत से रोबिन कुमार, अमर कुमार यादव, साम्हरखुर्द से देवेन्द्र कुमार दौलत उर्फ मंगल यादव, निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष
अरूण कुमार, उटेशरा से अंजू देवी, रामरक्षी यादव,अलानी से रामविलास भगत, किरण देवी, सितुआहा से रूपेश यादव, हरेवा पंचायत से राम कुमार यादव समेत अन्य पंचायत अध्यक्ष पद हेतु 19 प्रतियाशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान समर्थकों की भीड़ जुटी। नामांकन पर्चा दाखिल कर ज्यों ही प्रतियाशी बाहर निकलें समर्थकों ने उन्हें फूल – माला से लाद जमकर नारेबाजी की। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मधु कुमारी ने बतायी कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिए 19 एवं सदस्य पद के लिए 67 प्रतियाशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सलखुआ पुलिस सजग दिखी। इस मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बीइओ सविता कुमारी, बीपीआरओ कैलाश पासवान, डॉ.नवीन कुमार सहित प्रतिनियुक्त कर्मी अशोक कुमार सिंह, राजीव रंजन, राजेश भारती, दिनेश सिंह, हरेराम कुमार सिंह मौजूद थे।

