
नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष ने कार्यकारिणी के साथ की बैठक आयोजित।
सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्यालय स्थिति बख्तियारपुर उत्तरी पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के साथ पुरानी बाजार में बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रबंध समिति की पहली बैठक में उपस्थित लोगों ने पैक्स अध्यक्ष का फूल- माला से स्वागत किया। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष
शैलेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना भगत ने नव निर्वाचित सदस्यों को सम्मानित किया। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता किसानों की समस्याओं को दूर करना है। उसके बाद धान खरीद पर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर पैक्स अध्यक्षशैलेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना भगत, सदस्य पुनीता देवी, शोभा देवी, प्रियंका देवी, अनीता देवी, राणा प्रसाद जैसवाल, सुधीर कुमार, रघुनी चौधरी, दयानन्द भगत आदि मौजूद रहे।

