Thursday, December 18

बख्तियारपुर थाना में पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी, इनामी अपराधी हीरा यादव को सहरसा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बख्तियारपुर थाना में पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी, इनामी अपराधी हीरा यादव को सहरसा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहरसा ।पुलिस के द्वारा घोषित 50 हजार का ईनामी अपराधी हीरा यादव को सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व गठित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के चंडी स्थान के समीप से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी को लेकर बख्तियारपुर थाना में प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि जिले भर के वांछित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार सहरसा पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में करीब आधा दर्जन से अधिक कांड के फरार अपराधी सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के जम्हारा गांव निवासी लक्ष्मण यादव के पुत्र हीरा यादव, जिस पर 50 हजार का इनाम घोषित है, जिसे गुप्त सूचना परगिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अपराधी हीरा यादव अपने घर आया हुआ है।जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ ने सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, दरोगा विवेक कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्र के बिराटपुर स्थित चंडी स्थान के समीप नाटकीय ढंग से अपराधी हीरा यादव को गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामला दर्ज है और पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर सोनवर्षा राज, बसनही, मधेपुरा एवं सौर बाजार थाना में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में 8 आपराधिक मामला दर्ज हैं। हीरा यादव की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि गठित टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *