
पैक्स चुनाव, नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 10 नामांकन पर्चा दाखिल
सहरसा। जिले के सलखुआ प्रखंड मुख्यालय सभागार में पैक्स चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। गहमागहमी के बीच अंतिम दिन अध्यक्ष पद से 10 व सदस्य पद से 80 प्रतियाशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। अध्यक्ष पद से नामांकन दाखिल करने वालों में हरेवा पंचायत से रमन कुमार उर्फ बब्बू यादव, उटेशरा से रामप्रकत सिंह एवं चंद्रदेव यादव, कबीरा से हरिनंदन महतों, अलानी से रामेश्वर चौधरी, गोरदह से रीको देवी आदि शामिल हैं।
निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मधु कुमारी ने बतायी की प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिए 10 व सदस्य पद के लिए 80 प्रतियाशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। 23 नवंबर को अभ्यर्थी की और से नामांकन वापस लिया जाएगा। नामांकन के दौरान पुलिस – प्रशाशन सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तेद दिखे।

