
गुरु को भगवान से भी बड़ा मार्गदर्शक माना गया -अनिल सिंह चौहान
बदायूं/उसावां । सोमवार देर शाम में रामलीला मंच पर गुरु जनों का सम्मान समारोह का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष के पति अनिल सिंह चौहान द्वारा किया गया जिसमें नगर के सभी विद्यालयों के कार्यरत शिक्षकों व सेवानिवृत शिक्षकों का भगवान श्री राम की प्रतिमा को देखकर सम्मानित किया गया। सभी सभासदों व समाजसेवियों ने भी गुरजनों का सम्मान किया ।
आपको बता दें कि नगर में चल रहे श्रीरामलीला मेला के दौरान श्रीरामलीला स्टेज पर चेयरमैन पति अनिल सिंह चौहान ने बताया की गुरु गोविंद डाउ खड़े काके लागे पाय बलिहारी गुरु आपकी गोविंद देव बताये उन्होंने कहा कि गुरु को भगवान से भी बड़ा मार्गदर्शक माना गया है उन्होंने भावुक होकर कहा कि इन गुरुओं ने जो पौधा लगाया था उसका ही फल आपको मिल रहा है गुरुओं के द्वारा पढ़ाये गये शिष्य आज अलग-अलग क्षेत्र में कार्यरत है। इस मौके पर संचालक देवेंद्र गुप्ता उर्फ डी के , श्री कृष्ण गुप्ता , मोहम्मद अख्तर अंसारी , किशोर सिंह, अरुल प्रताप सिंह , धर्मेंद्र सिंह, धनमेश कश्यप , ओमेंद्र कश्यप , ध्रुव चौहान , सर्वेश गुप्ता , अभय प्रताप , संतोष गुप्ता , अनुज सिंह , विनोद कुमार गुप्ता,अंश,मंजुल,शुभम, सहित नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

