Friday, December 19

बलवाहाट में आयोजित मैया जागरण में रात भर झूमते रहे श्रोता।

बलवाहाट में आयोजित मैया जागरण में रात भर झूमते रहे श्रोता।

सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट थाना स्थित राम-जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में शुक्रवार को राम-जानकी विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसको लेकर शुक्रवार को भव्य झांकी निकाली गई थी। वही देर शाम मंदिर परिसर में एक दिवसीय भव्य मैया जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश बंदना से की गई। जिसके बाद भजन गायक ने श्री राम जानकी बैठे है तेरे सीने में……राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी……मेरा भोला है भंडारी……. जैसे एक से बढ़ कर एक भक्ति गीतों पर रात भर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में बदल गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़ कर एक झांकी की भी प्रस्तुति की गई। इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र रात भर गूंजता रहा। कार्यक्रम के पूर्व राम-जानकी मंदिर में श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और 56 भोग लगाए गए।साथ ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर परिसर में श्रद्धलुओं ने कतारबद्ध होकर महाप्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान कमेटी के सदस्य व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *