Saturday, December 20

पत्रकार हितों के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा – वीर भद्र प्रताप सिंह 

पत्रकार हितों के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा – वीर भद्र प्रताप सिंह 

आजमगढ़। कृष्ण मोहन उपाध्याय 

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपदीय बैठक रैदोपुर में हुई। जिससे अभियान चलाकर नये सदस्य बनाने, नवीनीकरण, पत्रकारो की समस्याओं आदि पर गहन विचार विमर्श किया गया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने तहसील अध्यक्षो एवं सदस्यों को बताया कि 22 दिसम्बर को मिर्जापुर (विंध्याचल ) में प्रांतीय बैठक हैं। 20 दिसंबर से पूर्व सदस्यता फार्म भरकर जिलाध्यक्ष के पास जमा कर दें। ताकि प्रांतीय बैठक में जमा किया जा सके। बैठक में एसोसिएशन के आजमगढ़ मण्डल अध्यक्ष वीर भद्र प्रताप सिंह को प्रांतीय महामंत्री व जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय को पत्रकार संघर्ष एवं उत्पीड़न समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माला पहनाकर स्वागत किया गया।

अपने संबोधन में नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री वीर भद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैं हमेशा ग्रामीण पत्रकार भाईयों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहूंगा।आश्वस्त किया कि उनके मान सम्मान के साथ समझौता नहीं किया जायेगा। हमेशा पत्रकार हित के लिए संघर्ष करता रहूंगा। उन्होंने जिले तहसील के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों अपील किया वे फार्म भरकर नियत समय पर जमा कर दें। ताकि प्रदेश की बैठक में जमा किया जा सका।श्री सिंह ने जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय को पत्रकार संघर्ष एवं उत्पीड़न समिति का सदस्य बनाये जाने पर बधाई दी। कहा कि यह पत्रकार हितों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय एवं संचालन कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया।

बैठक में दुर्ग विजय सिंह, उदयभान गौड़, अजय सिंह, अर्पित मिश्र,आसीत कुमार, ओमकार मिश्र, प्रदीप कुमार वर्मा, अच्युतानंद तिवारी, मधुसुदन पाण्डेय, संतोष मिश्र, मनोज कुमार सिंह, दुर्ग विजय सिंह देवेन्द्र मिश्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *