Tuesday, December 16

Author: Amar Bahadur Singh

बलिया।घी की सच्चाई पर सवाल: क्या देशभर में नकली दूध-घी का कारोबार चल रहा है?

उत्तर प्रदेश, बलिया
घी की सच्चाई पर सवाल: क्या देशभर में नकली दूध-घी का कारोबार चल रहा है? अमर बहादुर सिंह बलिया शहर  । देश में दूध और घी के बढ़ते दामों के बीच एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है — जब एक किलो शुद्ध घी बनाने में करीब 25 लीटर दूध लगता है, जिसकी कीमत लगभग ₹1400 बैठती है, तो अमूल, मदर डेयरी जैसी बड़ी कंपनियाँ ₹525 से ₹600 में 900 ग्राम घी कैसे बेच रही हैं? यह सवाल अब सोशल मीडिया से लेकर आम जनता तक चर्चा का विषय बन गया है। उपभोक्ता लगातार पूछ रहे हैं कि क्या ये कंपनियाँ घाटे में घी बेच रही हैं, या फिर बाजार में नकली दूध और मिलावटी घी का जाल फैला हुआ है। घी की गुणवत्ता और उत्पादन लागत के बीच का यह अंतर न केवल उपभोक्ताओं के विश्वास पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि खाद्य सुरक्षा के नियामक FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण) पर भी जांच की जिम्मेदारी डालता है। विशेषज्ञों का कहना है कि शुद्ध देसी घी...

बलिया।🌅 ऊषा अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन, व्रतियों ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना

उत्तर प्रदेश, बलिया
🌅 ऊषा अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन, व्रतियों ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना अमर बहादुर सिंह  बलिया/नगरा। लोक आस्था का महान पर्व छठ मंगलवार की सुबह ऊषा अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया। पूर्वी क्षितिज पर जब सूर्य देव अपनी लालिमा बिखेरते हुए प्रकट हुए, तो व्रतियों ने अर्घ्य देकर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। घाटों पर “जय छठी मईया” और “छठ मइया की जय” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुबह के समय पवित्र सरोवरों और नदी घाटों पर श्रद्धालु परिवार सहित जुटे रहे। महिलाओं ने सिर पर सुप, फल, नारियल, ठेकुआ और प्रसाद से भरे डाले लिए हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। सूर्यदेव के दर्शन होते ही श्रद्धालुओं के चेहरे पर अलौकिक खुशी झलक उठी। व्रतियों ने छठी मईया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पर्व सिर्फ उपवास नहीं, बल्कि संयम, श्रद्धा और विश्वास की पराकाष्ठा है। कई महिल...

बलिया।छठ घाट पर हादसा: पूजा के बीच सरोवर में कूदा युवक, नहीं बच सकी जान।

उत्तर प्रदेश, बलिया
छठ घाट पर हादसा: पूजा के बीच सरोवर में कूदा युवक, नहीं बच सकी जान। अमर बहादुर सिंह नगरा (बलिया)। छठ महापर्व की श्रद्धा भरी शाम उस समय मातम में बदल गई जब नगर पंचायत नगरा के वार्ड नंबर 9 निवासी महेश पटेल (28 वर्ष) ने अचानक पचफेडवा छठ घाट स्थित सरोवर में छलांग लगा दी। घटना के बाद घाट पर मौजूद महिलाओं और श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद स्थानीय युवकों ने तुरंत बहादुरी दिखाते हुए उसे पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही नगरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया। तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घाट पर महिलाएं छठ पूजा के संध्या अर्घ्य की तैयारी...

बलिया।TBI-PBI कार्यक्रम की जांच जरूरी, CHO द्वारा संजीवनी कार्यक्रम में लापरवाही उजागर — रिपोर्ट के आधार पर मानदेय रोकने की मांग

उत्तर प्रदेश, बलिया
TBI-PBI कार्यक्रम की जांच जरूरी, CHO द्वारा संजीवनी कार्यक्रम में लापरवाही उजागर — रिपोर्ट के आधार पर मानदेय रोकने की मांग अमर बहादुर सिंह बलिया शहर  बलिया। शासन द्वारा संचालित संजीवनी कार्यक्रम के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) को अपने-अपने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) पर रहकर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए मरीजों की पहचान और TBI (Tuberculosis Index) के माध्यम से स्क्रीनिंग का कार्य करना होता है। इस कार्य के लिए शासन द्वारा CHO को 15 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है। लेकिन जमीनी स्तर पर स्थिति बिल्कुल भिन्न दिखाई दे रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकांश CHO अपने क्षेत्र में निर्धारित TBI और PBI (Performance Based Incentive) संबंधी कार्य नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार यदि इनके कार्यों की ब्लॉक स्तर पर जांच की जाए, तो इनका कार्य निष्पादन सिर्फ 10 से 20 प्रतिशत तक ही पाया जाए...

बलिया।बच्चों को कफ सिरप देने पर स्वास्थ्य महानिदेशालय (DGHS) ने जारी किए अहम निर्देश

उत्तर प्रदेश, बलिया
बच्चों को कफ सिरप देने पर स्वास्थ्य महानिदेशालय (DGHS) ने जारी किए अहम निर्देश अमर बहादुर सिंह बलिया शहर   बच्चों को खांसी की दवा देने को लेकर Director General of Health Services (DGHS) ने देशभर के अभिभावकों और चिकित्सकों के लिए अहम निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुसार — 👉🏻 दो वर्ष तक के बच्चों को कफ सिरप बिल्कुल नहीं देना चाहिए। 👉🏻 सामान्यतः पांच वर्ष तक के बच्चों को भी खांसी की दवा (Cough Syrup) नहीं दी जानी चाहिए। 👉🏻 पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को कफ सिरप केवल डॉक्टर की जांच और निगरानी में ही दिया जाए। 👉🏻 बच्चों को दवा देने के समय खुराक (Dosage) का सख्ती से पालन जरूरी है। 👉🏻 एक साथ कई दवाएं देने से बचें, क्योंकि इससे बच्चे के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है। DGHS ने कहा है कि अधिकांश मामलों में बच्चों की खांसी अपने आप ठीक हो जाती है, और बिना जरूरत दवा देना हानिकार...

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा — जल संरक्षण को जनांदोलन बनाएं, चेकडैम और तालाब ग्रामीण अर्थव्यवस्था के आधार।

उत्तर प्रदेश, लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा — जल संरक्षण को जनांदोलन बनाएं, चेकडैम और तालाब ग्रामीण अर्थव्यवस्था के आधार। अमर बहादुर सिंह  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति (लघु सिंचाई) विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि चेकडैम, तालाब और ब्लास्टकूप केवल पानी रोकने की व्यवस्था नहीं, बल्कि किफायती समेकित जल प्रबंधन के प्रभावी साधन हैं। उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की तरह जल संरक्षण को जनांदोलन बनाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,448 चेकडैम बन चुके हैं, जिनसे 1,28,960 हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचन क्षमता और 10 हजार हेक्टेयर मीटर से अधिक भूजल रिचार्ज संभव हुआ है। वर्ष 2022-23 से अब तक 1,002 चेकडैमों की मरम्मत, 1,343 तालाबों का जीर्णोद्धार और 6,192 ब्लास्टकूपों से 18,576 हेक्टेयर सिंचन क्षमता विकसित की गई है। उन्होंने...

बलिया।किसानों को मिलेगी ऑनलाइन खाद की पर्ची, रबी अभियान हुआ शुरू

Uncategorized
किसानों को मिलेगी ऑनलाइन खाद की पर्ची, रबी अभियान हुआ शुरू अमर बहादुर सिंह बलिया शहर  लखनऊ। प्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए एक नई पहल की है। अब रबी अभियान के तहत किसानों को खाद की पर्ची ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। इससे किसानों को सहकारी समितियों पर लंबी-लंबी लाइनों में लगने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा और खाद वितरण की व्यवस्था अधिक पारदर्शी बनेगी। सहकारी समितियों पर कंप्यूटर की व्यवस्था वाले स्थानों पर किसानों को यह सुविधा दी जाएगी। इस व्यवस्था से किसान सीधे ऑनलाइन पर्ची के माध्यम से खाद ले सकेंगे। 👉🏻 तीन सदस्यीय समिति गठित खाद वितरण प्रणाली को और सुचारु एवं पारदर्शी बनाने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति किसानों को बिना लाइन में लगे, उनकी जरूरत के अनुसार खाद समय पर उपलब्ध कराने के उपाय सुझाएगी। समिति के अध्यक्ष उप आयुक्त एवं उप निदेशक रत्नाकर सिंह बनाए गए ...

बलिया।आधार अपडेट कराना हुआ महंगा, आम आदमी पर बढ़ा बोझ

उत्तर प्रदेश, बलिया
आधार अपडेट कराना हुआ महंगा, आम आदमी पर बढ़ा बोझ अमर बहादुर सिंह बलिया शहर डिजिटल इंडिया के दौर में पहचान का अधिकार अब और महंगा हो गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट से जुड़ी विभिन्न सेवाओं के शुल्क बढ़ा दिए हैं। अब नाम, पता और जन्मतिथि जैसी सामान्य जानकारी में बदलाव कराने पर पहले जहाँ ₹50 लगते थे, वहीं अब इसके लिए ₹75 खर्च करने होंगे। इसी तरह KYC अपडेट की फीस भी ₹50 से बढ़ाकर ₹75 कर दी गई है। वहीं 7 से 14 वर्ष की आयु वाले बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट की फीस अब ₹100 से बढ़कर ₹125 हो गई है। इतना ही नहीं, आधार में डेमोग्राफिक अपडेट यानी मोबाइल नंबर, ईमेल, लिंग जैसी जानकारी बदलने की फीस भी ₹100 से बढ़कर ₹125 तय की गई है। आम जनता का कहना है कि सरकार ने डिजिटल पहचान को महंगा बना दिया है। "आधार-आम आदमी का अधिकार" कहे जाने वाले इस दस्तावेज़ की अपडेट प्रक्रिया अ...

बलिया स्वास्थ्य विभाग में बायोमेट्रिक हेराफेरी: आधे कर्मचारी बिना ड्यूटी के उठा रहे वेतन, सीसीटीवी फूटेज खोल सकता है पोल”

उत्तर प्रदेश, बलिया
बलिया स्वास्थ्य विभाग में बायोमेट्रिक हेराफेरी: आधे कर्मचारी बिना ड्यूटी के उठा रहे वेतन, सीसीटीवी फूटेज खोल सकता है पोल" अमर बहादुर सिंह बलिया शहर  आजमगढ़ मंडलायुक्त के निर्देश पर जुलाई 2025 से बलिया जिले के सभी सरकारी विभागों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन द्वारा दर्ज करना अनिवार्य किया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी बलिया ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को सख्त निर्देश दिए थे कि जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) तथा नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन, सीसीटीवी कैमरा एवं वाई-फाई कनेक्टिविटी स्थापित की जाए, ताकि हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य विभाग में करीब 50% अधिकारी और ...

बलिया।रामलीला में हुआ रावण वध, जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा मैदान

उत्तर प्रदेश, बलिया
रामलीला में हुआ रावण वध, जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा मैदान अमर बहादुर सिंह बलिया शहर  नगरा (बलिया)। प्राचीन दुर्गा मंदिर रामलीला समिति के मंच पर बृहस्पतिवार की शाम वह ऐतिहासिक क्षण जीवंत हुआ, जिसका इंतजार हजारों श्रद्धालु बड़ी उत्सुकता से कर रहे थे। जब भगवान श्रीराम ने बुराई के प्रतीक रावण का वध किया, तो पूरा मैदान "जय श्रीराम" के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। रामलीला के इस मंचन में दिखाया गया कि रावण, अहंकार और अत्याचार से भरकर, माता सीता को हरण कर लंका ले गया था। उनके उद्धार के लिए भगवान श्रीराम ने वानरराज सुग्रीव, हनुमान और विशाल वानरसेना के सहयोग से लंका पर चढ़ाई की। दोनों ओर से भयंकर युद्ध हुआ, जिसमें कुम्भकर्ण और मेघनाद जैसे पराक्रमी योद्धा श्रीराम के बाणों से धराशायी हुए। अंततः धर्म की विजय और अधर्म के अंत का प्रतीक बना वह दृश्य, जब भगवान श्रीराम ने "प्रज्ञा-बाण" चलाकर रावण का वध ...