Tuesday, December 16

बलिया।बच्चों को कफ सिरप देने पर स्वास्थ्य महानिदेशालय (DGHS) ने जारी किए अहम निर्देश

बच्चों को कफ सिरप देने पर स्वास्थ्य महानिदेशालय (DGHS) ने जारी किए अहम निर्देश

अमर बहादुर सिंह बलिया शहर 

 बच्चों को खांसी की दवा देने को लेकर Director General of Health Services (DGHS) ने देशभर के अभिभावकों और चिकित्सकों के लिए अहम निर्देश जारी किए हैं।

निर्देशों के अनुसार —

👉🏻 दो वर्ष तक के बच्चों को कफ सिरप बिल्कुल नहीं देना चाहिए।

👉🏻 सामान्यतः पांच वर्ष तक के बच्चों को भी खांसी की दवा (Cough Syrup) नहीं दी जानी चाहिए।

👉🏻 पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को कफ सिरप केवल डॉक्टर की जांच और निगरानी में ही दिया जाए।

👉🏻 बच्चों को दवा देने के समय खुराक (Dosage) का सख्ती से पालन जरूरी है।

👉🏻 एक साथ कई दवाएं देने से बचें, क्योंकि इससे बच्चे के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है।

DGHS ने कहा है कि अधिकांश मामलों में बच्चों की खांसी अपने आप ठीक हो जाती है, और बिना जरूरत दवा देना हानिकारक हो सकता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों में खांसी या सर्दी-जुकाम की स्थिति में घरेलू देखभाल, उचित तरल पदार्थ और साफ-सफाई पर ध्यान दें, और डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवा न दें।

स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि अनुचित रूप से दी गई खांसी की दवा बच्चों में सांस लेने में तकलीफ, नींद बढ़ना, उल्टी या अन्य दुष्प्रभाव पैदा कर सकती है। इसलिए बच्चों की सुरक्षा के लिए इन दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *