छठ घाट पर हादसा: पूजा के बीच सरोवर में कूदा युवक, नहीं बच सकी जान।
अमर बहादुर सिंह
नगरा (बलिया)। छठ महापर्व की श्रद्धा भरी शाम उस समय मातम में बदल गई जब नगर पंचायत नगरा के वार्ड नंबर 9 निवासी महेश पटेल (28 वर्ष) ने अचानक पचफेडवा छठ घाट स्थित सरोवर में छलांग लगा दी। घटना के बाद घाट पर मौजूद महिलाओं और श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर मौजूद स्थानीय युवकों ने तुरंत बहादुरी दिखाते हुए उसे पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही नगरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया। तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घाट पर महिलाएं छठ पूजा के संध्या अर्घ्य की तैयारी में जुटी थीं। अचानक हुई इस घटना से पूरा माहौल शोक में डूब गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, महेश शांत स्वभाव का युवक था और परिवार का इकलौता बेटा था। छठ जैसे पावन पर्व पर हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

