नकली खाद और कालाबाजारी पर योगी सरकार सख्त, दोषियों पर रासुका की तैयारी
अमर बहादुर सिंह
लखनऊ। प्रदेश में किसानों के हितों की रक्षा के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। नकली खाद की बिक्री और खाद की कालाबाजारी में लिप्त लोगों के खिलाफ अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद की उपलब्धता, वितरण और बिक्री व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जाए। जहां भी अनियमितता या गड़बड़ी की शिकायत मिले, वहां तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। दोषी पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों और अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस जांच भी कराई जाएगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों को खाद की कमी का कृत्रिम संकट पैदा करने वालों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि फील्ड स्तर पर लापरवाही या मिलीभगत सामने आई तो सख्त दंडात्मक कार्रवाई होगी।
सरकार ने निर्देश दिए हैं कि खाद केवल निर्धारित सरकारी दरों पर ही उपलब्ध कराई जाए और ओवररेटिंग किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। डीएम, एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को खाद दुकानों और समितियों पर नियमित निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश के किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद मिले, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नकली खाद बेचकर किसानों की फसल और भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ अब कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
👉 संदेश साफ है: किसान विरोधी गतिविधियों पर योगी सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति लागू, दोषियों पर होगी निर्णायक कार्रवाई।

