जिलाधिकारी ने दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया विधिवत शुभारंभ
प्रतियोगिता को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराये-जिलाधिकारी
प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार का पक्षपात न किया जाए-जिलाधिकारी
बच्चों को ठंड से बचाव हेतु अलाव, गर्म पानी तथा मेडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित कराये-जिलाधिकारी
मंडल और राज्य स्तर पर भी बच्चे करेंगे अच्छा प्रदर्शन-जिलाधिकारी
आजमगढ़। बुधवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की सलामी, मशाल दौड़ को रवाना और कबूतर उड़ाकर शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस कड़ाके कि ठण्ड के बीच दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ के दिन बच्चों में मार्च पास्ट, पीटी प्रदर्शन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को आजमगढ़ महोत्सव में अवसर प्रदान किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जो वयस्क एवं बुजुर्ग हैं, जिन्होंने टोपी, कोट एवं स्वेटर पहना हुआ है, परंतु बच्चे हाफ पैंट एवं शर्ट में खड़े हैं, इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग की टीम को निर्देशित किया जाता है कि यहां अलाव एवं गर्म पानी की व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित कराये, ताकि यदि किसी बच्चे को ठंड लगे तो उन्हें गर्मी मिल सके। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर यहां मेडिकल टीम की भी तैनाती सुनिश्चित करें तथा उसमे अनुभवी चिकित्सक तथा ठंड से संबंधित एवं अन्य आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहे तथा यदि कोई दिक्कत हो तो हमें अवगत कराया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मे प्रत्येक टीम जीतने के लिए आई है, लेकिन सभी को पता है कि सभी टीम जीत नहीं सकती। उन्होंने कहा कि यहां जो रेफरी/कोच हैं, उनका यह कर्तव्य है की पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ जो जीतने लायक हो उसे ही जिताएं, इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव न किया जाए। उन्होंने कहा कि अपने सम्बन्धी या अपने क्षेत्र या ब्लॉक या गोद लिए हुए विद्यालय के बच्चों के साथ पक्षपात नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरी निष्पक्षता के साथ न्याय हो, ताकि वास्तव में जो अच्छे बच्चे हैं, वही जीतें, क्योंकि इसके बाद मंडल स्तरीय, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां के बच्चों में क्षमता है, जो मंडल और राज्य स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि मै आशा करता हूं कि आजमगढ़ के बच्चे स्कूल प्रतियोगिता के बाद राज्य स्तर पर जाएं, यह तभी संभव है जब पूरी प्रतियोगिता पूरी निष्पक्षता से संपन्न हो। उन्होंने कहा कि बच्चों को जीतने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के प्रदर्शन को देखकर लगता है की अच्छी मेहनत एवं तैयारी की गई है, विशेष कर सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें सूर्य नमस्कार सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। जिलाधिकारी ने कहा कि दिन छोटा होने के कारण प्रतियोगिता अंधेरे एवं कोहरे के समय न हो, आवश्यकता पड़ने पर प्रतियोगिता को एक दिन और बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए खुशनुमा माहौल में विवाद रहित तरीके से प्रतियोगिता संपन्न कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक, खंड शिक्षा अधिकारीगण दिनेश कुमार वर्मा, राजेश सिंह, प्रधानाध्यापक उपेंद्र दत्त शुक्ल, मनोज त्रिपाठी, यशवंत सिंह सहित संबंधित विद्यालयों के अध्यापक गण उपस्थित रहे।

