शाहजहांपुर के थाना कलान पुलिस ने शिकायतकर्ता के साथ हुई आनलाइन धोखाधड़ी की धनराशि कराई वापस।
जनपद शाहजहाँपुर। योगेंद्र यादव
जनपद के थाना कलान पुलिस द्वारा एक शिकायत में शिकायतकर्ता के साथ हुई आनलाइन धोखाधड़ी की शत प्रतिशत कुल धनराशि रु0 20,000/- वापस कराई गयी।
पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा के आदेशानुसार जनपद मे साइबर अपराध मे Golden Hour की महत्ता को समझा जाए एवं उस दौरान की जाने वाली कार्यवाहीयो को भी समय के अन्दर किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा धनराशी फ्रीज कर वापस करायी जाए इसी क्रम में रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली व अजय कुमार साहनी, पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली, परिक्षेत्र बरेली के निर्देशानुसार, राजेश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन मे, देवेन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहाँपुर व शुभम वर्मा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम जनपद शाहजहाँपुर के कुशल पर्यवेक्षण में आवेदक को धनराशी वापस दिलाने मे बडी सफलता प्राप्त हुई।
वहीं थाना क्षेत्र निवासी सुबोध पुत्र रतनचन्द नि0ग्रा0 विक्रमपुर, थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा 16 दिसंबर को एक शिकायत दर्ज करायी गयी । जिसमे अनजान व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता सुबोध उपरोक्त से धोखाधडी कर फोन-पे के माध्यम से 20,000 रू0 किसी अन्य खाते मे ट्रांसफर कर लिये गये थे ।
इसी क्रम में उपरोक्त शिकायतकर्ता की प्राप्त शिकायत का साइबर हेल्पडेस्क थाना कलान की टीम द्वारा तत्परता से संज्ञान लिया गया तथा शिकायतकर्ता से संबंधित शिकायत की डिटेल्स प्राप्त कर गहनता से छानबीन करते हुए उनके साथ हुई आनलाइन धोखाधडी की शत प्रतिशत धनराशि वापस करायी गयी ।

