Tuesday, December 16

सहरसा (बिहार) ।सिमरी बख्तियारपुर में युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सिमरी बख्तियारपुर में युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

करीब छः घंटों तक शव को मुख्य बाजार में सड़क पर रख किया जाम व प्रदर्शन 

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) ।जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार निवासी स्वर्गीय नरेश मोदी के 22 वर्षीय पुत्र रोहन मोदी उर्फ ऋतिक के रूप में की गई है। वह पेशे से चालक था और वार्ड संख्या 15 निवासी बिहार पुलिस में कार्यरत आलमगीर तूफानी के यहां काम करता था।

रोज वैली स्कूल के पास मिला शव, मोटरसाइकिल भी बरामद

युवक का शव सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिण दिशा में स्थित रेल फाटक संख्या 16 से पूरब भट्टा टोला जाने वाली सड़क मार्ग में रोज वैली स्कूल के समीप मिला। शव के पास ही उसकी मोटरसाइकिल भी गिरी हुई अवस्था में बरामद की गई है।

बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे स्थानीय लोगों ने युवक को अचेत अवस्था में सड़क किनारे देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता, दारोगा नरेंद्र सिंह और पंकज गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गहन जांच शुरू की।

परिजनों का प्रदर्शन—– हत्या का आरोप, सड़क जाम….. 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. पोस्टमार्टम के बाद जब शव सिमरी बख्तियारपुर पहुंचा, तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को मुख्य बाजार स्थित सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और लगभग 6 घंटे तक सड़क को जाम रखा।

परिजनों का आरोप है कि रोहन मोदी की हत्या उसके मालिक आलमगीर तूफानी और उसके परिजनों द्वारा की गई है। उन्होंने दावा किया कि हत्या के बाद शव को रोज वैली स्कूल के समीप फेंक दिया गया।

पुलिस जांच जारी, जहरीले पदार्थ से मौत की आशंका

पुलिस ने मृतक की बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जहरीले पदार्थ से मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

फिलहाल, पूरे इलाके में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। सभी हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना के विरोध में रविवार को लोगों ने स्वतः बाजार बंद कर अपना विरोध दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *