
पुलिस ने आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की बचाई जान
शरद बिंद
भदोही,दुर्गागंज। दुर्गागंज थाना प्रभारी कमल टावरी की तत्परता व पी आर बी की सहायता से युवक की बची जान। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अशोक कुमार यादव पुत्र श्याम नारायण यादव निवासी छनौरा थाना दुर्गागंज जनपद भदोही उम्र करीब 40 वर्ष छनौरा,गांव के तालाब पर पेड़ से गले में रस्सी से फांसी लगाकर लटक रहा था जिसको गांव के लोगों द्वारा उतारा गया था पीआर बी 2313 की मदद से सी एच सी भानी पुर लाया गया था सीएचसी के डॉक्टर आशीष चतुर्वेदी व सहायक मुकेश बिंद ,विजय कुमार के द्वारा द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया उसके बाद जिला अस्पताल ज्ञानपुर रेफर किया गया है स्थिति सामान्य है ठीक है ।

