
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को सिकरारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
भरसवाँ मोड़ से पकड़ा गया आरोपी अमन मौर्या उर्फ अनुज
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना सिकरारा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना सिकरारा क्षेत्र के भरसवाँ गांव निवासी अमन मौर्या उर्फ अनुज पुत्र जय प्रकाश मौर्या, जो मु.अ.सं.-177/25 धारा 64/351(3) वीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट के तहत वांछित था, को पुलिस ने शनिवार 07 जून 2025 को मुखबिर की सूचना पर भरसवाँ मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक राम कुमार सिंह एवं हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर सिंह की संयुक्त टीम द्वारा की गई। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

