
जौनपुर में जिलाधिकारी ने किसानों को निःशुल्क वितरित किया बीज, अब तक 28,413 से अधिक कृषक ले चुके हैं भाग
जौनपुर। रविवार को जौनपुर जिले के स्थानीय क्षेत्र पंचायत सभागार में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान-2025 के तहत किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने गोष्ठी का निरीक्षण करते हुए किसानों से संवाद किया और उन्हें वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद 5 किसानों को ढैचा बीज, 5 किसानों को मक्का बीज तथा 25 किसानों को उर्द, मूँग व श्री अन्न के मिनीकिट बीज निःशुल्क वितरित किए। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली फसलों के लिए किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों व जलवायु परिवर्तन से बचाव हेतु प्रभावी पद्धतियों की जानकारी देना है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 29 मई से 12 जून तक चलने वाले इस अभियान के तहत अब तक 28,413 से अधिक कृषक विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी कर चुके हैं। इस अभियान में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई, इफको, लीड बैंक, नाबार्ड एवं कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम, कृषि ड्रोन तकनीक, प्राकृतिक खेती, बीज उपचार, जैव उर्वरक, उन्नत सिंचाई पद्धतियाँ और आई.एन.एम./आई.पी.एम. जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।
साथ ही किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में भी अवगत कराया गया और शेष किसानों की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कराने पर जोर दिया गया।कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. रमेश चंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय, एसडीएम सदर संतवीर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव, डीपीआरओ नत्थू लाल, कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रगति यादव, डॉ. हरिओम वर्मा, एडीओ अमरेन्द्र प्रताप सिंह समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

