Wednesday, December 17

सहरसा (बिहार) ।बहुप्रतीक्षित सड़क का नगर अध्यक्ष ने शीलापट्ट अनावरण कर किया शिलान्यास

बहुप्रतीक्षित सड़क का नगर अध्यक्ष ने शीलापट्ट अनावरण कर किया शिलान्यास

 

करीब दो करोड़ की लागत से डाक-बंगला चौक से आशीर्वाद विवाह भवन तक बननी है पीसीसी सड़क 

पूर्व सांसद, विधायक की मौजूदगी में हुआ सड़क का शिलान्यास 

राकेश कुमार यादव। सहरसा। (बिहार) 

सहरसा। जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन चौक से डाकबंगला चौक तक जाने वाली मुख्य सड़क मे आशीर्वाद विवाह भवन से लेकर डाकबंगला चौक तक सड़क का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का बुधवार को भव्य शिलान्यास समारोह संपन्न हुआ।

नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत यह परियोजना पूर्ण की जाएगी। जिसे षष्टम राज्य वित्त आयोग से क्रियान्वित किया जाएगा।

बुधवार दोपहर आयोहित शिलान्यास कार्यक्रम का अगुवाई नगर परिषद अध्यक्ष फसिहा खातून ने किया। उन्होंने शिलापट्ट अनावरण कर कार्य की विधिवत शुरुआत की और नगरवासियों को बेहतर सड़क मिलने भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि यह सड़क सिमरी बख्तियारपुर की जीवनरेखा है, जो स्टेशन से बाजार होते हुए डाकबंगला तक लोगों की आवाजाही का मुख्य मार्ग है। इसके जीर्णोद्धार से न केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि नगर की खूबसूरती भी बढ़ेगी।

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व विधायक की गरिमामयी रही उपस्थिति…

इस मौके पर पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैशर ने कहा कि नगर की इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण से व्यापारियों, विद्यार्थियों और आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सड़क वर्षों से बदहाल अवस्था में थी, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देता रहा हूं। कई बार विधानसभा मे मेरे द्वारा इस सड़क के निर्माण की मांग को लेकर आवाज़ उठाया गया। उन्होंने नगर परिषद की इस पहल की सराहना की और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जनता की आवश्यकताओं के अनुसार परियोजनाएं लायी जाएंगी।अध्यक्ष प्रतिनिधि हस्सान आलम ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से नगर का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने बताया कि राज्य वित्त आयोग मद के तहत मिलने वाली राशि का पारदर्शिता के साथ उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है।

एसडीओ भी रही मौजूद…… 

शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर मौजूद एसडीओ अनीषा सिंह ने कहा कि नगर परिषद की ओर से जिस सक्रियता से योजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है, वह सराहनीय है। सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।

स्थानीय जनता में खुशी की लहर…. 

इस परियोजना के शिलान्यास से नगरवासियों में उत्साह है। स्थानीय दुकानदारों, छात्रों, ऑटो चालकों और राहगीरों ने इसे एक बड़ा कदम बताया। उनका कहना है कि लंबे समय से सड़क की खराब स्थिति से परेशान थे, अब उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।यहां बताते चलें कि उपरोक्त सड़क निर्माण की मांग वर्षों से हो रही थी। शहर का लाइफ लाइन कहें जाने वाले इस सड़क का निर्माण 1 करोड़ 90 की लागत से किया जाएगा, जो 9 माह में पूर्ण किया जाना है। पूर्व में इस सड़क निर्माण के लिए निकाली गई निविदा रद्द होने के उपरांत दुबारा निकाली गई जिसमें 6 संवेदकों ने हिस्सा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संवेदक मो. बेलाल आलम ने सबसे कम 26.99 प्रतिशत कम राशि में निविदा डाली जिसके आधार पर कार्य आवंटित किया गया। जिसमें एकरारनामा की राशि 1 करोड़ 38 लाख रुपए है। इस मौके पर, एहडीएम अनिषा सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, मुकेश यादव, वार्ड पार्षद निर्दोष कुमार लल्लू, दुर्गेश्य कुमार, बेचन शर्मा, आशा देवी, वीणा देवी, फूलेश्वर यादव, निर्दोष यादव, नीतीश कुमार, दुर्गेश पासवान, अबू ओशामा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *