Monday, December 15

शाहजहाँपुर।पुलिस अधीक्षक  द्वारा साप्ताहिक परेड का निरीक्षण – फिटनेस, अनुशासन और व्यवस्था पर दिया विशेष जोर।

शाहजहाँपुर।पुलिस अधीक्षक  द्वारा साप्ताहिक परेड का निरीक्षण – फिटनेस, अनुशासन और व्यवस्था पर दिया विशेष जोर।

शाहजहाँपुर। योगेन्द्र यादव 

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में आयोजित साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई एवं विस्तृत निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस बल के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए सभी पुलिस कर्मियों, रिक्रूट आरक्षियों एवं विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवाई गई। अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने हेतु टोलीवार (स्क्वॉड) ड्रिल और शस्त्राभ्यास भी कराया गया।

*परेड में हुई प्रमुख गतिविधियाँ*

• पुलिस लाइन के पुलिस बल, रिक्रूट आरक्षीगण एवं कार्यालयों में नियुक्त पुलिस कर्मियों की सक्रिय भागीदारी

• फिटनेस बढ़ाने के लिए सामूहिक दौड़ अभ्यास

• अनुशासन एवं एकरूपता हेतु टोलीवार ड्रिल और शस्त्राभ्यास

• रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण पर विशेष फोकस

*प्रशिक्षणार्थ महिला आरक्षियों को मिला मार्गदर्शन*

• परेड के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं रिक्रूट महिला आरक्षियों को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रेरक संदेश देते हुए प्रशिक्षण सम्बन्धी दिशा निर्देश दिए।

“अनुशासन पुलिस का मूल आधार है।”

“जनता से संवाद में विनम्रता, कार्य में तत्परता और संवेदनशीलता बनाए रखें।”

“आधुनिक तकनीक का सदुपयोग कर अपराध नियंत्रण को सशक्त बनाएं।”

*व्यवस्था व सुविधाओं का निरीक्षण*

• निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा मैस, बैरक का जायजा लिया गया।

• गार्द रजिस्टरों की जांच कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश

• सभी कर्मचारियों की उपस्थिति, भोजन, आवास एवं अन्य सुविधाओं का अवलोकन

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने कहा कि —”फिट पुलिस बल ही सुरक्षित समाज की गारंटी है। शारीरिक-मानसिक रूप से मजबूत रहकर और अनुशासन बनाए रखकर ही हम बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं।”

*परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन,क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु व प्रतिसार निरीक्षक आदि उपस्थित रहें ।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *