Tuesday, December 16

भदोही।रामनगर के गुढ़न पुर में वरुणा मिनी नदी पर पुल निर्माण, ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत।

रामनगर के गुढ़न पुर में वरुणा मिनी नदी पर पुल निर्माण, ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत।

250000 रुपए की लागत से बने पल पर आवागमन शुरू।

शरद बिंद/ भदोही।

भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लाक के ग्राम पंचायत रामनगर का हिस्सा जो रेलवे ट्रैक के उत्तर दिशा में है जिसे गुढ़न पुर नाम से जाना जाता है वहां से निकली है वरुणा नदी मिनी नदी पर पुल का निर्माण ग्राम प्रधान राकेश कुमार और सचिव संजय सरोज के कार्यकाल में कराया गया। इस पुल के बनने से ग्रामीणों को जौनपुर जिले जाने के लिए अब लंबा चक्कर नहीं लगाना नहीं पड़ेगा।

पहले इस नदी पर केवल कच्चा रास्ता था, जिस पर दोपहिया वाहन ही किसी तरह निकल पाते थे। बरसात के दिनों में इस रास्ते पर 2 से 3 फीट पानी लग जाता था जहां हम पत्रकारों को ट्रैक्टर से होकर जाना पड़ा था रास्ता और भी दुर्गम हो जाता था। ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी।

ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पुल निर्माण की पहल की। लगभग 10 फीट चौड़ा और 82 फीट लंबा यह पुल तैयार किया गया है, जिस पर अब आसानी से चार पहिया वाहन भी गुजर सकते हैं। इसके बनने से गांव का जौनपुर से सीधा संपर्क स्थापित हुआ है और यातायात सुगम हो गया है।

पुल निर्माण में ग्राम प्रधान के साथ कई ग्रामीणों का सहयोग भी रहा। इसमें प्रमुख रूप से रायबहादुर यादव, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, रामटहल गौतम, सतेन्द्र यादव, सुरेन्द्र गौतम, बसन्त बिंद, भुन्डी पांडेय, त्रिभुवन सरोज, राहुल सरोज, अतुल पांडेय और चन्द्रकान्त पांडेय का योगदान सराहनीय रहा।

गांव के लोगों का कहना है कि इस पुल के बनने से उनकी वर्षों पुरानी समस्या समाप्त हो गई है। अब न केवल जौनपुर बल्कि आस-पास के कई क्षेत्रों तक आवागमन सरल और सुविधाजनक हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *