Monday, December 15

शाहजहाँपुर। नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में “पुलिस की पाठशाला एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन ।

 शाहजहाँपुर। नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में “पुलिस की पाठशाला एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन ।

शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव 

नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में “पुलिस की पाठशाला एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।वहीं कार्यक्रम का शुभारम्भ  पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर  द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन, मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा तथा साइबर अपराधों की रोकथाम एवं सतर्कता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को निम्न विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई

*1. यातायात नियम*

o सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग ।

o निर्धारित गति सीमा का पालन व ओवरस्पीडिंग से बचाव ।

o सड़क पार करते समय ज़ेब्रा क्रॉसिंग व यातायात सिग्नल का पालन ।

o वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की हिदायत ।

*2. साइबर अपराध से बचाव*

o अज्ञात लिंक व फर्जी कॉल/मैसेज से सतर्क रहने की सलाह ।

o ओटीपी, पासवर्ड व बैंकिंग जानकारी किसी से साझा न करना ।

o सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से दोस्ती करने में सतर्कता ।

o साइबर क्राइम की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करने की जानकारी ।

3. मिशन शक्ति

o महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु शासन की यह विशेष पहल ।

o किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या उत्पीड़न की स्थिति में 112, 1090, 181 पर तत्काल सूचना देने की जानकारी ।

o आत्मरक्षा और अधिकारों के प्रति छात्राओं को जागरूक किया गया ।

इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर पुलिस अधीक्षक महोदय ने शालीनतापूर्वक व सरल भाषा में देकर उन्हें व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया।

विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को उपयोगी व ज्ञानवर्धक बताते हुए शाहजहाँपुर पुलिस की इस पहल की सराहना की ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर , क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन, प्रभारी यातायात, विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *