Tuesday, December 16

बलिया।गरीबों के मसीहा विधायक उमाशंकर सिंह ने दी शहादत को श्रद्धांजलि, शोकाकुल परिवार को 2 लाख की मदद और बेटे की पढ़ाई का उठाया जिम्मा।

गरीबों के मसीहा विधायक उमाशंकर सिंह ने दी शहादत को श्रद्धांजलि, शोकाकुल परिवार को 2 लाख की मदद और बेटे की पढ़ाई का उठाया जिम्मा।

संजीव सिंह बलिया। रसड़ा गरीबों के मसीहा और लोकप्रिय रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने एक बार फिर जनसेवा की मिसाल पेश की। रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा मुड़ेरा निवासी हवलदार लालू यादव, जो कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात थे, का हाल ही में मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में असमय निधन हो गया था।

इस दुःखद समाचार के बाद विधायक उमाशंकर सिंह आज शोक संतप्त परिवार से मिलने उनके घर पहुँचे। उन्होंने परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।

विधायक ने परिवार को निजी तौर पर दो लाख रुपये (₹2,00,000) की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही, उन्होंने शहीद हवलदार के 6 वर्षीय पुत्र की पूरी पढ़ाई-लिखाई का खर्च स्वयं उठाने का भी आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक के इस मानवीय कदम की सराहना करते हुए कहा कि वे सचमुच गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *