Tuesday, December 16

बलिया।प्राकृतिक आपदा में मानवीय संबल बने विधायक उमाशंकर सिंह, तीन-तीन ट्रक राहत सामग्री भेजकर बाढ़ पीड़ितों के दर्द में बने सहभागी”

प्राकृतिक आपदा में मानवीय संबल बने विधायक उमाशंकर सिंह, तीन-तीन ट्रक राहत सामग्री भेजकर बाढ़ पीड़ितों के दर्द में बने सहभागी”।

संजीव सिंह बलिया।जनपद बलिया में बीते दिनों हुई भीषण वर्षा से उत्पन्न प्राकृतिक आपदा ने आम जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। विशेषकर बलिया सदर एवं बैरिया विधानसभा क्षेत्र के कई गाँव जलमग्न हो गए हैं, जहाँ न केवल लोगों के घर-आँगन पानी से भर गए हैं बल्कि दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं का भी गहरा संकट खड़ा हो गया है।

इस विकट परिस्थिति में जहाँ सरकारी राहत व्यवस्था सक्रिय है, वहीं समाजिक दायित्व निभाते हुए लोकप्रिय विधायक उमाशंकर सिंह ने भी आगे बढ़कर प्रभावित परिवारों की मदद का संकल्प लिया है।

आज उन्होंने बलिया सदर एवं बैरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन-तीन ट्रक राहत सामग्री (खाद्य सामग्री, वस्त्र, बर्तन, पशुओं हेतु चारा एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ) रवाना कीं, ताकि संकटग्रस्त लोगों तक समय पर सहायता पहुँच सके।

विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा

“यह केवल राहत नहीं बल्कि हमारा सामाजिक दायित्व है। जब समाज का कोई परिवार संकट में हो तो हर व्यक्ति को अपने स्तर से सहयोग करना चाहिए। यही सच्ची मानवता और हमारी असली पहचान है।”

ग्रामीणों ने विधायक के इस संवेदनशील प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें सच्चा जनसेवक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *