
बलिया के शिक्षक संजय यादव को मिलेगा राजभवन राजस्थान में सम्मान, विश्व हिंदी दिवस पर शिक्षा व समाजसेवा में योगदान के लिए होगा गौरव”
संजीव सिंह बलिया।जनपद बलिया के लिए गर्व का क्षण है कि कम्पोजिट विद्यालय सवन, शिक्षा क्षेत्र चिलकहर में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत डॉ. संजय यादव को उनकी शैक्षिक एवं सामाजिक उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, आगामी 14 सितम्बर को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर भारतीय बुनियादी शिक्षा आंदोलन, राजस्थान के तत्वावधान में राजभवन राजस्थान में एक भव्य राज्य स्तरीय शैक्षिक कार्यशाला एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा। इस आयोजन में देश-विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षाविद, विद्वान, कवि एवं साहित्यकार भाग लेंगइसी विशेष अवसर पर महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा डॉ. संजय यादव को शिक्षा और सामाजिक उत्थान में उत्कृष्ट योगदान तथा उनकी अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इस समाचार के जनपद बलिया में प्रसारित होने के बाद जिले के शिक्षकों और शिक्षा जगत में गौरव और प्रसन्नता की लहर दौड़ गई है। सभी ने इसे बलिया ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए सम्मान की उपलब्धि बताया।

