Sunday, December 14

पुलिस  अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में सेवानिवृत्त हुए 08 पुलिसकर्मियों को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई।

पुलिस  अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में सेवानिवृत्त हुए 08 पुलिसकर्मियों को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई।

 शाहजहाँपुर। योगेन्द्र यादव 

जिले की रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए अधिकारीगण एवं कर्मचारियों को एक सम्मानपूर्वक विदाई समारोह में विदा किया गया।

इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय, क्षेत्राधिकारी लाइन व प्रतिसार निरीक्षक की उपस्थिति में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को फूल-मालाएं पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मान और कृतज्ञता का भाव

सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों/कर्मचारियों के विभागीय योगदान, अनुशासन एवं सेवाभावना को सराहते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा —

“आप सभी का सेवाकाल विभाग की गरिमा, कर्तव्यपरायणता और निष्ठा का प्रतीक रहा है। आपकी सेवाएं पुलिस विभाग की प्रेरणास्रोत धरोहर रहेंगी।”

अनुभव साझा कार्यक्रम

समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हुए अधिकारी/कर्मचारीगणों से आग्रह किया गया कि वे अपने सेवाकाल के अनुभव एवं सुझाव साझा करें, ताकि विभाग में कार्यरत वर्तमान अधिकारियों व कर्मचारियों को उनसे लाभ मिल सके।

अनुभव साझा करते हुए सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने सेवा काल की चुनौतियों, जनसेवा के क्षणों व विभागीय जीवन के अमूल्य अनुभवों को साझा किया। कई ने पुलिसिंग को और अधिक जनोन्मुखी, उत्तरदायी एवं सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किए, जिन्हें महोदयगण द्वारा गंभीरता से लिया गया।

शुभकामनाएं एवं समापन

समारोह के अंत में महोदयगण द्वारा सेवानिवृत्त साथियों को उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं पारिवारिक सुख-शांति के लिए शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही यह भी आशा व्यक्त की गई कि सेवानिवृत्ति के बाद भी उनका मार्गदर्शन विभाग को समय-समय पर प्राप्त होता रहेगा।

कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें उपस्थित सभी अधिकारीगण व सहकर्मियों ने सेवानिवृत्त साथियों को आत्मीयता से विदा किया।

सेवानिवृत्त हुए अधिकारी/कर्मचारीगण का विवरण

1 नि0 गोपनीय  विजय कुमार उर्फ बसन्त लाल (ऐच्छिक)

2 नि0 ना0पु0  अशोक कुमार (अधिवर्षता)

3 उ0नि0 ना0पु0  लाल सिंह (अधिवर्षता)

4 उ0नि0 ना0पु0 से अनबर अहमद (अधिवर्षता)

5 उ0नि0 ना0पु0  रघुवीर (अधिवर्षता)

6 फायर सर्विस चालक  सगीर मुहम्मद (अधिवर्षता)

7 दफ्तरी शिवनाथ (अधिवर्षता)

8 कुक  कृष्ण बहादुर (अधिवर्षता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *