Sunday, December 14

बदायूं ।जनपद के थाना दातागंज में हुई हत्या की घटना का पुलिस ने किया खुलासा तीन हत्यारोपितों को पड़कर जेल भेजा।

जनपद के थाना दातागंज में हुई हत्या की घटना का पुलिस ने किया खुलासा तीन हत्यारोपितों को पड़कर जेल भेजा।

 बदायूं।जनपद के दातागंज थाना क्षेत्र के  युवक की धमकियों से परेशान होकर लड़की ने मां-बाप की सहमति से लड़के को घर बुलाया और वहां उसकी लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर उसका शव तालाब किनारे झाड़ियों में फेंक दिया।वहीं थाना पुलिस ने तीनो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव नूरपूर निवासी सुनील ने 28 जुलाई को अपने भाई विजय (30) की हत्या का मुकदमा थाने पर दर्ज कराया था। वहीं पुलिस ने जांचपड़ताल की तो धर्म सिंह, उसकी पत्नी नीरज तथा बेटी राजकुमारी के नाम जांचपड़ताल में आए। वहीं पुलिस की  पूछताछ में धर्मसिंह ने बताया कि उसके पांच बेटियां तथा दो बेटे हैं। उसकी 17 साल की बेटी का प्रेमप्रसंग विजय के साथ था लेकिन विजय उसकी बेटी को परेशान करता था।विजय उससे कहता था कि मुझसे अकेले मे मिलो, नहीं तो मैं तुम्हारी शादी कहीं नहीं होने दूंगा। लड़की ने यह बात मां को कुछ दिन पहले बताई।वहीं 24 जुलाई को लड़की ने बताया कि जब वह अकेले खेत पर खाना देने आती है तो विजय रास्ते मे मिलता है और उसे अकेले में मिलने और न मिलने पर शादी न होने देने की धमकी देता है। वहीं लड़के के परिजनों ने लड़की से मिलर विजय की हत्या करने की योजना बनाई और विजय को रात 10 से 11 बजे के बीच मिलने के बहाने बुलाने को कहा। रात करीब 11 बजे विजय उसके घर की छत पर चढ़ आया। इसी दौरान धर्मसिंह ने अपनी पत्नी नीरज और बेटी की सहायता से उसे छत पर ही दबोच लिया। धर्मसिंह ने छत पर पडी लाठी उठाकर विजय के सिर और पेट में कई वार किए। विजय नशे में था। हमला होते देख उसने छत से भागने की कोशिश की तो नीचे गली मे तालाब की ओर गिर गया। इसके बाद तीनों छत से उतरकर गली की तरफ पहुंचे। यहां धर्मसिंह ने उसे फिर लाठी से पीटा जबकि राजकुमारी ने उसके हाथ पकड़ लिए। नीरज ने भी विजय को लातें मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं  विजय की लाश देखकर तीनों घबरा गए। अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीनों ने विजय की लाश पास मे ही तालाब किनारे पीपल के पेड़ के पास झाड़ियों में डाल दी। वहीं थाना। पुलिस ने तीनों हत्यारोपितों को पकड़ कर जेल भेज दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *