मोढ़ बाजार बना तालाब, बाजार वासियों के हावे जाम करने के चेतावनी पर खुला पुलिया।
राजनारायण यादव भदोही
जनपद के सुरियावां विकासखण्ड के मोढ़ बाजार पिछले दो दिन से लगातार बरसात होने के कारण बाजार के पूर्वी छोर सड़क मार्ग पर 2 फीट पानी डूब गया जिससे बाजार वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा बताया गया कि नेशनल हाईवे सड़क बनते समय मोढ़ बाजार से जो मार्ग हावे में मिली है उस पर पानी निकासी के लिए पुलिया था जिसे नेशनल हाईवे कर्मचारियों सड़क बनाते समय पुलिया को मिट्टी से ढक दिया था इसी कारण से बरसात का पानी एक तरफ ऊंची सड़क नेशनल हाईवे दूसरे तरफ रेलवे के बीच कहीं भी निकासी न होने के कारण पानी नहीं निकल पाता था इसी को लेकर मोढ़ बाजार वासियो रामकृष्ण यादव विनय चौरसिया सुरेन्द्र यादवअनिल जायसवाल संतोष कुमार राजेश चौरसिया अतुल यादव आदि लोगों ने नेशनल हाईवे अधिकारियों से बात किया और तत्काल पुलिया ख...
अर्जुनपुर निवासी जिलजीत बिंद की सर्पदंश से गोवा में मौत, परिवार की आर्थिक सहायता की मांग।
शरद बिंद/ भदोही
जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी 40 वर्षीय जिलजीत बिंद की गोवा में सर्पदंश से मृत्यु हो गई। जिलजीत जीविकोपार्जन के लिए गोवा में मजदूरी करते थे। तीन दिन पूर्व शौच के लिए निकलने के दौरान उन्हें एक जहरीले सांप ने काट लिया। उनका इलाज गोवा के एक अस्पताल में चल रहा था, लेकिन शुक्रवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दुखद समाचार ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
जिलजीत की पत्नी मनीषा और उनकी सात नाबालिग बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में कमाने वाला कोई और नहीं था, और जिलजीत ही एकमात्र आर्थिक सहारा थे। उनकी मृत्यु ने परिवार को अनाथ और असहाय छोड़ दिया है। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है, जिसके कारण स्थानीय निवासियों...
भारतीय किसान संयुक्त मजदूर यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना जारी।
लोक निर्माण विभाग का आक्रोशित किसानों ने फूंका पुतला, मुर्दाबाद के लगाए नारे।
शरद बिंद/भदोही।
भदोही,दुर्गागंज । अभोली ब्लॉक के सदलू वीर स्थित भारतीय किसान संयुक्त मजदूर यूनियन के जिला कार्यालय पर किसानों का चल रहा अनिश्चितकालीन धरने से पांचवे रामबाबू बिंद की अध्यक्षता में जारी रहा। कृषि विभाग से आए सहायक विकास अधिकारी कृषि विभाग गोविंद लाल यादव ने अपनी विभाग संबंधित ज्ञापन को लिया। समस्या को दूर करने व सहयोग करने का आश्वासन दिया । नाहर विभाग से आए अवर अभियंता मुख्तार अली ने किसानों के नाली संबंधी समस्या का ज्ञापन लेकर समाधान कराने का आश्वासन दिया। लोक निर्माण विभाग द्वारा किसानों की नाली को तोड़ कर सड़क बना दिया गया नाली बनाया नहीं गया जिससे नाराज किसान उनको बुलाने की मांग करते थे लेकिन मिर्जापुर से लोक निर्माण विभाग के अ...
प्रधानमंत्री मोदी की माता जी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश।
शरद बिंद
भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के मतेथू त्रिमुहानी पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व उनके समर्थकों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। यह विरोध प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी एवं गाली-गलौज के विरोध में किया गया।
पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व निवर्तमान मंडल अध्यक्ष श्री राज यादव ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि प्रधानमंत्री की माता जी का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योगेन्द्र सिंह, पिंटू पाठक, बाचू जायसलाव, रवि पाठक, सुनील सिंह, जितेंद्र पाठक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
निव...
पाण्डेयपुर बूड़े नाथ मंदिर परिसर में प्रधान सौरभ पाण्डेय ने लगाया फूलों का वृक्ष, मंदिर परिसर हुआ आभामय
शरद बिंद
भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के पाण्डेय पुर स्थित प्राचीन बूढ़े नाथ मंदिर परिसर में प्रधान प्रतिनिधि सौरभ पाण्डेय ने फूलों का वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण और मंदिर सौंदर्यीकरण का संदेश दिया।
मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने प्रधान के इस पहल की सराहना की।
प्रधान प्रतिनिधि सौरभ पाण्डेय ने कहा कि वृक्षारोपण सिर्फ प्रकृति को संवारने का कार्य नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व बेहतर वातावरण देने का संकल्प भी है। फूलों के वृक्ष से मंदिर परिसर की शोभा और बढ़ेगी तथा श्रद्धालुओं को सुखद वातावरण मिलेगा।
ग्रामवासियों ने भी प्रधान के साथ वृक्ष की देखरेख की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया। श्रद्धालुओं ने बताया कि फूलों की खुशबू से मंदिर परिसर और अधिक पवित्र व आभामय लगेगा।
इस...
भदोही में यूरिया की कालाबाजारी पर रोक, पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध।
शरद बिंद
भदोही/ज्ञानपुर।जिला कृषि अधिकारी कुमारी इरम मिर्जा और ए.आर. कोऑपरेटिव, भदोही ने जनपद की विभिन्न दुकानों और सहकारी समितियों का निरीक्षण किया। इस दौरान ज्ञानपुर सहकारी समिति, IFFDC कृषक सेवा केंद्र (चकसुंदरपुर, सुंदरपुर, सारीपुर), एग्री जंक्शन कृषक सेवा केंद्र (जंगीगंज, नवाजीपुर मोड़), कृषक सेवा केंद्र जंगीगंज, और बी. पैक्स (जंगीगंज, सूर्यभानपुर, कटरा, ज्ञानपुर) का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की और टोकन के आधार पर खतौनी के अनुसार खाद वितरण सुनिश्चित किया। गुणवत्ता जांच के लिए विभिन्न दुकानों से चार नमूने लिए गए। निरीक्षण में पाया गया कि जनपद में यूरिया की कोई कालाबाजारी नहीं हो रही है। वर्तमान में भदोही में 2,066 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, और 44 समितियों पर खाद का स्टॉक मौजूद ...
भदोही/दुर्गागंज।खराब हाई मास्ट लाइट को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, प्रशासन पर लगाया फर्जी रिपोर्ट का आरोप।
शरद बिंद/ भदोही।
अभोली ब्लॉक के भौंथर डीह, दुर्गागंज में जिला पंचायत अध्यक्ष निधि से लगाई गई हाई मास्ट लाइट पिछले छह माह से खराब पड़ी है, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बबलू सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। यह लाइट दुर्गा मंदिर और विद्यालय परिसर के पास स्थापित है, जो क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्थल है। ग्रामीणों ने बताया कि लाइट की मरम्मत के लिए उन्होंने ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधियों और आईजीआरएस के माध्यम से कई बार शिकायत दर्ज की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर फर्जी रिपोर्ट लगाने का गंभीर आरोप लगाया।
गुड्डू सिंह ने कहा कि यह हाई मास्ट लाइट मंदिर और विद्यालय के आसपास होने के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण है। गणपति महोत्सव और आगामी नवरात्र के दौरान मंदिर में महिलाएं पू...
गोपीपुर में ग्राम समाज की जमीन से हटाया गया अवैध अतिक्रमण।
गोपीपुर गांव में बिना नोटिस के अतिक्रमण हटाने का आरोप।
शरद बिंद/भदोही।
भदोही,दुर्गागंज। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव में मंगलवार को ग्राम समाज की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। नायब तहसीलदार शशांक राय के नेतृत्व में दुर्गागंज पुलिस और जेसीबी की मदद से बृजलाल यादव द्वारा बनाए गए टीन शेड युक्त घर को ढहा दिया गया। इस कार्रवाई को लेकर पीड़ित बृजलाल यादव ने प्रशासन पर बिना नोटिस के अतिक्रमण हटाने का गंभीर आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मुमताज ने तहसील प्रशासन में इस अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। शिकायत के आधार पर राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए ग्राम समाज की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। तहसीलदार मिश्रीलाल चौहान ने पीड़ित के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि इस संबंध में सभी क...
एचआरपी डे पर 27 गर्भवती महिलाओं का किया जांच ।9 गर्भवतियों में पाई अधिक खतरा की अवस्था।
वजन, शुगर, बीपी, यूरिन, हीमोग्लोबिन आदि टेस्ट किए गए ।
शरद बिंद/ भदोही।
भदोही,दुर्गागंज । अभोली ब्लाक के भानीपुर स्थित सीएचसी दुर्गागंज शासन के निर्देश के क्रम में सोमवार को मातृ , शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सोमवार को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी डे (एचआरपी डे) सामुदायिक स्वास्थ्य के को एचआरपी दिवस को लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में आशाओं द्वारा कुल 27 गर्भवती महिलाओं की सूची बनाई गई। जिसमें 27 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव ने बताया इसमें 9 महिलाओं में उच्च जोखिम गर्भावस्था की स्थिति वाली गर्भवती महिलाये पाई गई। जिस पर गर्भवतियों को उपचार संबंधी परामर्श द...