
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर वनवासियों के बीच लगा निशुल्क मेडिकल कैंप।
राजनारायण यादव (भदोही)
सुरियावा विकास खण्ड के कंचन पुर गांव में मुप्त दवा वितरण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वयंसेवी संस्था माय होम इंडिया की भदोही ईकाई और कल्याण न्यूरो केयर हॉस्पिटल पूर्वी त्रिमुहानी मोढ़ के संयुक्त प्रयास से ग्राम सभा कंचनपुर की बनवासी बस्ती में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और पहली बार आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया।।
कैंप में सैकड़ों मरीजों की जाँच की गई। बच्चों को बिस्किट बाँटे गए और महिलाओं, बुजुर्गों तथा युवाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। जाँच में अधिकांश महिलाओं में खून की कमी, कई मरीजों में एलर्जी, त्वचा रोग, सर्दी-खाँसी और बुखार जैसी समस्याएँ सामने आईं, जिनका मौके पर ही उपचार किया गया।
इस अवसर पर पूर्वांचल के जाने-माने न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. पीयूष जायसवाल एमबीबीएस, एमडी, एम्स नई दिल्ली ने बनवासी बस्ती पहुँचे और ग्रामीणों का इलाज किया। उनका यह मानवीय प्रयास देखकर ग्रामीण भावुक हो उठे और कहा कि बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों का गाँव में आना उनके लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।कैंप में ग्राम प्रधान वतन दुबे, समाजसेवी संस्था माय होम इंडिया से सुशील कुमार मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे और सेवा कार्य में सहयोग दिया।

