
महराजगंज, भदोही सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर माल्यार्पण कर लोगों ने जताया हर्ष।
शरद बिंद
भदोही/महराजगंज।मेदनी पुर गांव निवासी संजय कुमार बिंद को भदोही सांसद द्वारा अपना प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष जताया है सांसद प्रतिनिधि की पत्नी श्रीमती सुदामा देवी भी बी जे पी में किसान मोर्चा मंडल की मंत्री है संजय कुमार बिंद जीडी बिन्नानी मिर्ज़ापुर से एम काम किए है वर्तमान में महराजगंज बाजार में उनकी जनरल स्टोर की छोटी सी दुकान है।
हर्ष जताने वालों में सुशील मिश्रा, उत्पल दूबे, राकेश सिँह, सुरेंद्र जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, राजेश के जायसवाल, श्री नाथ सिँह, शिव शंकर जायसवाल, नौशाद अहमद, करिया शाह, सुरेंद्र विश्वकर्मा, दशरथ बिंद, डॉक्टर देवेंद्र दूबे,शैलेन्द्र दूबे (टुन्ना) आदि।

