Tuesday, December 16

भदोही।शराब चोरी के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार।

शराब चोरी के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार।

शरद बिंद/भदोही 

भदोही,दुर्गागंज ।दुर्गागंज थाना क्षेत्र के सदलू वीर बाजार में 13 सितंबर को एक देसी शराब की दुकान में दीवार तोड़कर चोरी की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और अब बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 45 पाउच ब्लू लाइम देसी शराब, 860 रुपये नकद, और चोरी में प्रयुक्त एक लोहे का नुकीला रॉड बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी हरिकरनपुर गांव निवासी अमृतलाल गौतम, जियालाल गौतम और गंगारामपुर निवासी सुभाष बिंद हैं। इनकी गिरफ्तारी मसूधी नहर पुलिया के पास की गई। पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। इस ऑपरेशन में उप निरीक्षक सत्य नारायण सिंह यादव, राजेश सिंह, कांस्टेबल विपिन कुमार और नीरज कुमार की टीम शामिल थी।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। जांच के दौरान यह भी पता चला कि अपराधी सुनियोजित तरीके से चोरी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें, ताकि अपराध पर और प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया का परिचायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *