
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करियाव में प्रधानमंत्री के जन्म पर विशेष कार्यक्रम।
राजनारायण यादव /भदोही
सुरियावां विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करियाव में आज “सशक्त नारी सशक्त परिवार” अभियान के तहत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के राष्ट्र के नाम उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया। साथ ही, एक चिकित्सा शिविर का आयोजन भी हुआ। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रिय रंजन तिवारी ने बताया कि शिविर में महिलाओं और बच्चियों के हीमोग्लोबिन की जांच की गई। बुजुर्ग मरीजों के ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच के साथ-साथ आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। इस आयोजन ने स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और समुदाय की बेहतरी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

