
मां और पत्नी के साथ उमरा यात्रा पर रवाना ।
राजनारायण यादव /भदोही
मोढ़ । (भदोही)। क्षेत्र के ग्राम सभा जमुनीपुर अठगवां के रबरनपुर निवासी वकील अपनी मां सायरा बेगम और पत्नी सितारा बेगम के साथ पवित्र उमरा यात्रा के लिए मंगलवार देर शाम रवाना हुए। तीनों यात्री अपनी निजी गाड़ी से इलाहाबाद होते हुए दिल्ली के लिए निकले, जहां से वे उमरा के लिए आगे की यात्रा करेंगे। इस अवसर पर गांव और आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में लोग उन्हें विदाई देने के लिए एकत्र हुए।
विदाई समारोह में खलील अहमद, सब्बीर अहमद, फिरोज अली, रहीस, रुस्तम सहित कई अन्य लोग शामिल रहे। ग्रामवासियों ने यात्रियों के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त कीं और उनकी सुरक्षित यात्रा की दुआ की।

