
किशोरी को भगाले जा रहे बाइक सवार को ग्रामीणों ने दौड़ाया छोड़कर हुआ फरार ।
अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी।
अमेठी जनपद के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार रात एक 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का प्रयास नाकाम हो गया। घटना तब टली जब ग्रामीणों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को दौड़ा लिया। पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, घटना 13 सितंबर की रात लगभग 8 बजे की है। उनकी बेटी अपनी छोटी बहन के साथ गाँव में ही किसी दावत में खाना खाने जा रही थी। रास्ते में छोटी बहन कुछ आगे निकल गई, तभी आरोपी युवक अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचा। उसने पीड़िता को बहलाने-फुसलाने का प्रयास किया और उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाने लगा।इस दौरान पीड़िता की छोटी बहन ने यह सब देख लिया उसने तुरंत शोर मचाकर गांव वालों को सूचित किया शोर सुनकर गाँव के कई लोग घटनास्थल पर दौड़ पहुंचे ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख आरोपी युवक घबरा गया और पीड़िता को गाँव के बाहर ही छोड़कर बाइक सहित फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी मनीष के साथ एक और अज्ञात युवक भी मौजूद था घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता की मां तत्काल थाने पहुंचीं और उन्होंने संबंधित युवक के खिलाफ लिखित तहरीर दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष शुकुल बाजार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपी मनीष व अज्ञात को ज्ञात कर शिवा जो दोनों एक ही गांव के जिनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

