
बारिश मे आई सीलन की वजह से गरीब का आशियाना पूरी तरह ध्वस्त
अमेठी ब्यूरो रिपोर्ट संतोष त्रिपाठी।
अमेठी जनपद की तहसील तिलोई क्षेत्र मे बरसात का कहेर एक और गरीब का आशियाना मलबे हुआ तब्दील,बताते चले की बीती देर शांम एक गरीब निवासी ग्राम बारकोट राजू पुत्र राम सनेही के परिवार, का आशियाना बरसात के पानी के नमी के चलते भर भरा कर गिरा बाल बाल बच्चों सहित परिजन बचे! खाने पीने की सामग्री मलबे मे तब्दील,मामला तिलोई तहसील के बारकोट गांव का फिलहाल अब देखना यह है पीड़ित परिवार की सरकार व सासन प्रशासन की तरफ से कबतक मदद क्या और कैसे मिलती।

