Thursday, December 18

भदोही

भदोही।जेहि विधि होई नाथ हित मोरा करो सुबेग के दास मोहि तोरा। बोले राजन जी महाराज 

भदोही।जेहि विधि होई नाथ हित मोरा करो सुबेग के दास मोहि तोरा। बोले राजन जी महाराज 

उत्तर प्रदेश, धर्म, भदोही
भदोही।जेहि विधि होई नाथ हित मोरा करो सुबेग के दास मोहि तोरा। बोले राजन जी महाराज  प्रेम से कई गुना ऊपर वाला प्रेम का नाम है रति। शरद बिंद/भदोही।अभोली। अभोली ब्लॉक के श्री मठिया महावीर हनुमान मंदिर श्रीपुर द्वारा आयोजित श्री राम कथा गड़ौरा मेला की बारी में कथा के आठवें दिन प्रख्यात श्री राम कथा वाचक राजन जी महाराज ने कहा कि तीर्थ राज के पास चार चीजें है धर्म,अर्थ, काम, मोक्ष, और संशय में पड़ गए कि भरत को क्या देंगे ? परन्तु भरत को यह सब कुछ चाहिए ही नहीं उन्होंने कहा कि जब जब जन्म लू भैया राम के चरणों में मेरी रति बढ़ती जाए । ऐसा मानना है कि तीर्थराज जो मांगा जाए तो पूरा होता है। जब कोई प्रेम करे तभी प्रेम किया जाए यह प्रेम नहीं है अगर वह व्यक्ति आपको बुरा भला कहे तब पर भी आप उससे प्रेम करें तब इस इसे कहेंगे।राम भरत मिलन का विस्तार से बताया कि राम मुस्कुराते हुए कहते हैं ठहर जाओ। अनुज भर...
भदोही।जब घर में कोई विशिष्ट व्यक्ति आए तो चाहिए कि घर के सदस्यों को उन्हें अपने श्रेष्ठ परिजन से मिलाए और संवाद करवाए ।बोले राजन जी महाराज

भदोही।जब घर में कोई विशिष्ट व्यक्ति आए तो चाहिए कि घर के सदस्यों को उन्हें अपने श्रेष्ठ परिजन से मिलाए और संवाद करवाए ।बोले राजन जी महाराज

उत्तर प्रदेश, धर्म, भदोही
भदोही।जब घर में कोई विशिष्ट व्यक्ति आए तो चाहिए कि घर के सदस्यों को उन्हें अपने श्रेष्ठ परिजन से मिलाए और संवाद करवाए ।बोले राजन जी महाराज भय उन्हीं को लगता है जिनसे जिसे कोई स्वार्थ होता है। जीवन में कुछ पाने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है। शरद बिंद/ भदोही। अभोली, भदोही ।अभोली ब्लाक के श्री मठिया महावीर हनुमान मंदिर की ओर से आयोजित गड़ौरा स्थित मेला की बारी में चल रहे नव दिवसीय श्री राम कथा में प्रख्यात राम कथा वाचक राजन जी महाराज ने वन गमन प्रसंग में भारद्वाज ऋषि के भगवान के प्रति अगाध प्रेम को दर्शाते हुए कहा कि ऋषि भारद्वाज से जब की उनसे मिलने आए तो उन्होंने उन्हें ऋषि वाल्मीकि आश्रम में भेज दिया। और रास्ता पूछा तो वह बड़े चालाक निकले बोले आप चाहे जिस मार्ग से चले जाएं वह मार्ग अपने आप सुगम हो जाएगा। इसके बाद नदी पार करने की कथा को बताते हुए कहा कि केवट जी के तीन रूपों का विधिवत वर...
भदोही।जले हुए ट्रांसफार्मर के लिए सेमरा में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

भदोही।जले हुए ट्रांसफार्मर के लिए सेमरा में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

उत्तर प्रदेश, भदोही
जले हुए ट्रांसफार्मर के लिए सेमरा में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। उपकेंद्र घेराव की दी चेतावनी  शरद बिंद भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के मिश्राइनपुर विद्युत उप केंद्र से जुड़े सेमरा गांव के गौतम बस्ती में लगा 16 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर करीब एक महीने से जल गया है जिससे बस्ती में अंधेरा छाया रहता है।गर्मी से और मच्छरों के कारण नीद लोगो की पूरी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और कहा कि जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदल कर नहीं लगाया गया तो तो हम उपकेंद्र का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे। दर्शन करने वालों में राजकुमार, ओमप्रकाश, राम जी, अमन, विनीत,विनोद कुमार ,संदीप, आकाश, रंजीत, श्याम सुंदर,विजय कुमार, मीरा देवी,राम कैलाश ,बबलू ,अशोक, सीता देवी, मीरा देवी, रतना देवी, मीरा, शीला देवी आदि लोग रहे।...
भदोही।प्राथमिक विद्यालय हिम्मत पुर के 15 बच्चों को निशुल्क चश्मा वितरित किया गया

भदोही।प्राथमिक विद्यालय हिम्मत पुर के 15 बच्चों को निशुल्क चश्मा वितरित किया गया

उत्तर प्रदेश, भदोही
प्राथमिक विद्यालय हिम्मत पुर के 15 बच्चों को निशुल्क चश्मा वितरित किया गया शरद बिंद/।भदोही। भदोही।दुर्गागंज । अभोली शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर मिश्राइनपुर में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में तथा आर बी एस के टीम के द्वारा जिन बच्चों की देखने की क्षमता में कमी आई थी ऐसे बच्चों का जांच कर आर बी एस के टीम के द्वारा निशुल्क 15 बच्चों को चश्मा दिया गया इस दौरान अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी बच्चा दृष्टि की वजह से पढ़ाई से वंचित न हो इसके लिए प्रत्येक विद्यालयों में जा जाकर टेस्ट कराया जाता है उसके बाद चश्मा निशुल्क दिया जाता है इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद यादव, डॉक्टर देव जानी, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, चीफ फार्मासिस्ट अनिल शर्मा , ए एन एम ज्योति आदि लोग मौजूद रहे।...
भदोही। शिक्षक के रिटायरमेंट पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन ।

भदोही। शिक्षक के रिटायरमेंट पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन ।

उत्तर प्रदेश, भदोही
शिक्षक के रिटायरमेंट पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन । शरद बिंद भदोही। ज्ञानपुर ब्लाक के रमईपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय रमईपुर ब्लॉक ज्ञानपुर मे बुधवार को मासिक शिक्षक संकुल बैठक के आयोजन के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय जीयनपुर के प्रधानाध्यापक कमलाशंकर मौर्य को उनके रिटायरमेंट के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय रमईपुर में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कन्हैयालाल मौर्य ने अंगवस्त्र प्रदान कर के सम्मानित करते हुए कहा कि यह बहुत दुविधा भरा समय है जब हमारे एक वरिष्ठ शिक्षक निष्ठा और ईमानदारी से अपना कार्यकाल पूरा करके सेवा निवृत्त हो रहे हैं अपने सर्विस काल में इन्होंने अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन बड़ी जिम्मेदारी से किया । इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सरस्वती प्रतिमा भेंट करते हुए वरिष्ठ शिक्षक के रिटायरमेंट पर दुःख व्यक्त किया और कहा कि शिक्षक जगत में कमला श...
भदोही।जब मनुष्य के पास ज्ञान की पूंजी होती है तो भगवान के पास जाता है परंतु जब प्रेम की पूंजी हो जाएगी तो भगवान स्वयं दौड़ते चले आएंगे। बोले राजन जी महाराज।

भदोही।जब मनुष्य के पास ज्ञान की पूंजी होती है तो भगवान के पास जाता है परंतु जब प्रेम की पूंजी हो जाएगी तो भगवान स्वयं दौड़ते चले आएंगे। बोले राजन जी महाराज।

उत्तर प्रदेश, धर्म, भदोही
जब मनुष्य के पास ज्ञान की पूंजी होती है तो भगवान के पास जाता है परंतु जब प्रेम की पूंजी हो जाएगी तो भगवान स्वयं दौड़ते चले आएंगे। बोले राजन जी महाराज। 9 जुलाई से 13 जुलाई तक अगली राम कथा नैमिशारण्य सीतापुर में होगी। शरद बिंद/भदोही। भदोही।अभोली। अभोली ब्लॉक के गड़ौरा मेला की बारी में सोमवार को कथा के तीसरे दिन प्रख्यात कथावाचक राजनजी महाराज के द्वारा राम कथा का रोचक वर्णन किया गया जिसमें प्रभु श्री राम की जन्मकथा महाराजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ किया। महाराज दशरथ ने श्याम कर्ण घोड़े को चतुरंगिनी सेना के साथ छुड़वाने का आदेश दिया। महाराज ने समस्त मनस्वी, तपस्वी, विद्वान ऋषि-मुनियों तथा वेद विज्ञ प्रकाण्ड पण्डितों को बुलावा भेजा। वो चाहते थे कि सभी यज्ञ में शामिल हों। यज्ञ का समय आने पर महाराज दशरथ सभी आगंतुकों अपने गुरु वशिष्ठ जी समेत अपने परम मित्र अंग देश के अधिपति लोभ पाद के ...

भदोही।डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्म दिन पर गौरा गांव में जुलूस निकाले जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी 

उत्तर प्रदेश, भदोही
डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्म दिन पर गौरा गांव में जुलूस निकाले जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी  शरद बिंद/भदोही। भदोही।अभोली ब्लॉक के अंतर्गत गौरा ,रामनगर,गोपीपुर,सराय कंसराय , अभोली गांव में संविधान रचयिता बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मदिवस पर गौरा गांव में निकाला गया जुलूस जिसमें डीजे वह बाइक मौजूद रहे सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इस बीच जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने रैली का शुभारंभ जय भीम बाबा साहब अमर रहे का नारा लगाकर किया वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला पहना कर जय भीम का नारा लगाया जिस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष राम सूचित, राजेंद्र प्रसाद, दिनेश गौतम, विजय शंकर गौतम, धर्मराज,राकेश पेंटर, कमलेश मणि बौद्ध और भारी संख्या में गांव के महिलाएं बच्चे भी मौजूद।...
भदोही।डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर भव्य जागरूकता रैली का आयोजन

भदोही।डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर भव्य जागरूकता रैली का आयोजन

उत्तर प्रदेश, भदोही
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर भव्य जागरूकता रैली का आयोजन शरद बिंद।भदोही।अभोली ब्लॉक के आज भारत रत्न, संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पावन अवसर पर एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली जिला पंचायत कार्यालय से प्रारंभ होकर विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज तक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आदरणीय महोदय अनिरुद्ध त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने डॉ. अंबेडकर को समानता, शिक्षा और अधिकारों के प्रतीक के रूप में स्मरण करते हुए युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। रैली में जिला प्रशासन के समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में आमजन की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। यह आयोजन सामाजिक समरसता, बौद्धिक जागरूकता एवं संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक उत्कृष्ट पहल रही ।डी पी...
भदोही।सुपर 25 फ्री नीट कोचिंग संस्थान की तरफ से निःशुल्क परीक्षा का आयोजन।

भदोही।सुपर 25 फ्री नीट कोचिंग संस्थान की तरफ से निःशुल्क परीक्षा का आयोजन।

उत्तर प्रदेश, भदोही
सुपर 25 फ्री नीट कोचिंग संस्थान की तरफ से निःशुल्क परीक्षा का आयोजन। सुपर 25 नीट की तैयारी के लिए 500 बच्चों ने दी परीक्षा। शरद बिंद भदोही(ऊंज )।ज्ञानपुर ब्लाक के सुभाष नगर बाजार स्थित सुपर 25 फ्री नीट कोचिंग संस्थान के लिए सुपर 25 फ्री नीट कोचिंग की तैयारी करने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें पहले फेज में भदोही सहित प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर के जिलों में सुपर 25 फ्री नीट कोचिंग सेंटर के एक दिवसीय परीक्षा कराई गई जिसमें 10 हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया था जिसमें 500 बच्चों ने परीक्षा पास की थी उन्हें 500 बच्चों का परीक्षा कराया गया अपने योग्यता को परिचय दिया । इसमें से अंतिम परिणाम के बाद 25 बच्चों को नीट की तैयारी कराई कराई जाएगी ।संस्था के बारे में फाउंडर डॉ मिथलेश कुमार बिंद ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देना और उन जरूरत मंद बच...
भदोही में विश्वप्रसिद्ध कथावाचक राजन जी महाराज का आगमन , जगह-जगह पर हुआ स्वागत

भदोही में विश्वप्रसिद्ध कथावाचक राजन जी महाराज का आगमन , जगह-जगह पर हुआ स्वागत

उत्तर प्रदेश, धर्म, भदोही
भदोही में विश्वप्रसिद्ध कथावाचक राजन जी महाराज का आगमन , जगह-जगह पर हुआ स्वागत कलश यात्रा व मंगलाचरण आरती के साथ साप्ताहिक श्रीराम कथा का शुभारंभ श्रीराम कथा में उमड़ा जनसैलाब , श्रद्धालुओं से खचाखच भरा पंडाल शरद बिंद/ भदोही। भदोही।अभोली।अभोली ब्लाक के गड़ौरा मेला बारी मैदान पर शनिवार से सात-दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ हो गया। विश्वप्रसिद्ध कथावाचक पंडित राजन जी महाराज का बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही आयोजन समिति के लोगों ने जोरदार स्वागत किया और एयरपोर्ट से भदोही जिले की सीमा में प्रवेश करते ही जगह-जगह रोककर कथावाचक पंडित राजन जी महाराज का स्वागत किया गया। सुरियावां बाजार में कोतवाली के सामने स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर पर कथावाचक पंडित राजन जी महाराज का आगमन हुआ जहां नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया के देखरेख में राजन जी महाराज का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। राजन जी महारा...