Friday, December 19

भदोही।नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार , आरोपी के पैर में लगी गोली 

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार , आरोपी के पैर में लगी गोली 

भदोई / जनपद के थाना औराई क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचन पर पुलिस ने अभियुक्त की घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के बाद अभियुक्त जब घटना स्थल पर साक्ष्य दिखाने गया तो उसने जमीन में गड़ा तमंचा निकाल कर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसमे पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त महफूज आलम उर्फ लुट्टन बाबा पुत्र अब्दुल खालिद निवासी वार्ड 14 खमरिया थाना औराई जनपद भदोही पैर में गोली लगने से घायल हो गया ।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त ने अपने बयान में नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोप स्वीकार करते हुए साक्ष्य के बरामदगी हेतु बताए हुए स्थान ग्राम लक्ष्मणिया के कैलाश बनिया के बाउड्री के बगल खेत में ले जाया गया जहां पर जमीन पर खोदते वक्त अचनाक से उसमें एक तमंचा निकालकर पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने लगा ,जवाबी कार्यावाही व आत्मरक्षार्थ की दृष्टि से अभियुक्त पर फायरिंग किया गया उसके बायें पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया । अभियुक्त को कब्जे में लेकर समुचित ईलाज हेतु सीएचसी औराई भेजा गया है। पुलिस उच्चाधिकारीगण के नेतृत्व में फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *